एशेज में 150 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, उस्मान ख्वाजा को आउट कर हासिल की उपलब्धि | Stuart Broad makes history for England by claiming his 150th Ashes wicket, Watch Video

Cricket
oi-Antriksh Singh
Ashes
2023:
इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
ने
एशेज
2023
के
अंतिम
टेस्ट
मैच
में
वापसी
की
कोशिशों
के
बीच
बढ़िया
गेंदबाजी
के
चलते
सीरीज
को
बराबर
करने
की
अपनी
उम्मीदों
को
जिंदा
रखा
है।
इंग्लैंड
ने
पहली
पारी
में
283
ही
रन
बनाए
थे,
जिसके
जवाब
में
उन्होंने
कंगारूओं
के
6
विकेट
सस्ते
में
ही
निपटा
दिए
हैं।
स्टुअर्ट
ब्रॉड
एक
बार
फिर
से
बढ़िया
नजर
आए
हैं,
जिन्होंने
इन
छह
में
2
अहम
विकेट
लेकर
अपनी
टीम
के
लिए
पलटवार
की
भूमिका
तैयार
की
है।
इसके
साथ
ही
ब्रॉड
ने
एशेज
में
अपने
150
विकेट
भी
पूरे
कर
लिए
हैं।

ब्रॉड
ऐसा
करने
वाले
पहले
इंग्लिश
गेंदबाज
बन
गए
हैं।
दाए
हाथ
के
तेज
गेंदबाज
ने
पूरी
सीरीज
में
शानदार
गेंदबाजी
की
है
और
वे
अभी
तक
20
विकेट
चटका
चुके
हैं।
ब्रॉड
ने
5वें
टेस्ट
की
पहली
पारी
में
ख्वाजा
को
आउट
करके
अपना
150वां
एशेज
विकेट
हासिल
किया।
ख्वाजा
विकेटों
की
लाइन
पर
गिरी
गेंद
को
पढ़ने
से
चूक
गए
और
पगबाधा
आउट
हो
गए।
इसके
बाद
ब्रॉड
ने
सीरीज
में
बहुत
ही
खतरनाक
फॉर्म
में
दिख
रहे
ट्रेविस
हेड
को
भी
4
रनों
पर
जॉनी
बेयरस्टो
के
हाथों
कैच
लपकवाकर
एक
और
अहम
विकेट
लिया।
ब्रॉड
का
150
एशेज
विकेट
आप
यहां
वीडियो
के
जरिए
देख
सकते
हैं।
ब्रॉड
के
अलावा
क्रिस
वॉक्स,
मार्क
वुड
और
जेम्स
एंडरसन
जैसे
तेज
गेंदबाजों
को
भी
विकेट
मिला
है।
जो
रूट
ने
गोल्डन
आर्म
दिखाते
हुए
ऑस्ट्रेलियाई
विकेटकीपर
एलेक्स
कैरी
को
आउट
करके
अपनी
टीम
को
एक
और
बोनस
दे
दिया
है।
ये
भी
पढ़ें-
Asian
Games
2023:
भारत
की
पुरुष-महिला
क्रिकेट
टीमों
को
सीधे
क्वार्टर
फाइनल
में
एंट्री,
जानिए
पूरा
शेड्यूल
Stuart
Broad
claims
his
150th
Ashes
wicket!pic.twitter.com/NA5ffHXK1w—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
July
28,
2023
इस
मुकाबले
में
इंग्लैंड
की
टीम
283
रनों
पर
आउट
हो
गई
थी।
जो
रूट,
बेन
स्टोक्स
और
जॉनी
बेयरस्टो
जैसे
तेज
बल्लेबाजों
की
विफलता
अंग्रेजों
को
थोड़ी
भारी
पड़ी।
हालांकि
हैरी
ब्रूक
ने
एक
बार
फिर
से
क्लास
दिखाते
हुए
91
गेंदों
पर
85
रनों
की
तेज
पारी
खेली।
मोइन
अली
नंबर
तीन
पर
एक
और
सफलता
हासिल
करते
हुए
35
रनों
की
पारी
खेलने
में
कामयाब
रहे।
English summary
England’s bowling dominates Australia in the final Ashes 2023 Test. Stuart Broad makes history by claiming his 150th Ashes wicket.