Joe Root Catch: जो रूट ने एक हाथ से पकड़ा जबरदस्त कैच, वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश | England vs Australia Joe Root plucks one-handed ripper out of thin air to send Marnus Labuschagne

Cricket
oi-Amit Kumar
England
vs
Australia,
Joe
Root
Catch:
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
के
पांचवें
मुकाबले
में
जोरदार
टक्कर
देखने
को
मिल
रही
है।
पहले
दिन
ऑस्ट्रेलिया
ने
इंग्लैंड
को
ऑल
आउट
कर
अपना
शिकंजा
कसा
था।
वहीं
मैच
के
दूसरे
दिन
इंग्लैंड
के
गेंदबाजों
ने
भी
वापसी
कर
ली
है।
इंग्लैंड
की
कोशिश
ऑस्ट्रेलिया
की
पहली
पारी
को
जल्द
से
जल्द
खत्म
करने
की
होगी।
जो
रूट
ने
पकड़ा
गजब
का
कैच:
इंग्लैंड
की
ओर
से
पहली
पारी
में
जो
रूट
बल्ले
से
कुछ
खास
कमाल
नहीं
कर
सके
थे।
जो
रूट
सिर्फ
5
रन
बनाकर
जोश
हेजलवुड
की
गेंद
पर
क्लीन
बोल्ड
हो
गए
थे।
बल्लेबाजी
में
नाकाम
रहे
जो
रूट
ने
अपनी
फील्डिंग
से
सभी
का
दिल
जीत
लिया
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
जो
रूट
ने
स्लिप
में
एक
जबरदस्त
कैच
पकड़ने
का
काम
किया।

सोशल
मीडिया
पर
वीडियो
वायरल:
जो
रूट
के
इस
कैच
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।
ऑस्ट्रेलिया
की
पारी
के
43वें
ओवर
में
मार्क
वुड
गेंदबाजी
करने
आए
और
मार्नस
लाबुशेन
के
बल्ले
का
किनारा
लगते
हुए
गेंद
हवा
में
चली
गई।
एक
समय
तो
ऐसा
लग
रहा
था
कि
फर्स्ट
स्लिप
के
बीच
से
गेंद
निकल
जाएगी।
लेकिन
जो
रूट
ने
हवा
में
उड़कर
एक
हाथ
से
झटपते
हुए
जबरदस्त
कैच
पकड़
लिया।
जो
रूट
के
इस
शानदार
कैच
की
बदौलत
इंग्लैंड
की
टीम
को
एक
बड़ी
सफलत
मिल
गई।
इंग्लैंड
की
प्लेइंग
इलेवन:
जैक
क्रॉली,
बेन
डकेट,
मोइन
अली,
जो
रूट,
हैरी
ब्रूक,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
क्रिस
वोक्स,
मार्क
वुड,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
जेम्स
एंडरसन।
IND
vs
WI:
क्या
दूसरे
वनडे
में
बारिश
डालेगी
खलल?
मैच
से
पहले
जानिए
मौसम
का
हाल
ऑस्ट्रेलिया
की
प्लेइंग
इलेवन:
डेविड
वार्नर,
उस्मान
ख्वाजा,
मार्नस
लाबुशेन,
स्टीवन
स्मिथ,
ट्रैविस
हेड,
मिशेल
मार्श,
एलेक्स
कैरी
(विकेटकीपर),
मिशेल
स्टार्क,
पैट
कमिंस
(कप्तान),
जोश
हेजलवुड,
टॉड
मर्फी।
WHAT
A
CATCH
BY
ROOT
????pic.twitter.com/4dFi3IE857—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
July
28,
2023
English summary
England vs Australia Joe Root plucks one-handed ripper out of thin air to send Marnus Labuschagne