Asian Games 2023: भारत की पुरुष-महिला क्रिकेट टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री, जानिए पूरा शेड्यूल | Asian Games 2023: India’s men and women cricket teams get direct entry to quarterfinals, here is schedule

Cricket
oi-Antriksh Singh
Asian
Games
2023:
भारत
की
पुरुष
और
महिला
क्रिकेट
टीमों
को
एशियाई
गेम्स
2023
में
सीधे
क्वार्टर
फाइनल
में
जगह
मिली
है।
इस
साल
एशियन
गेम्स
चीन
के
हांगझू
में
आयोजित
किया
जाएंगे।
एशियाई
खेलों
में
टी20
फॉर्मेट
में
मैच
होंगे
और
इनको
इंटरनेशनल
मैचों
का
दर्जा
दिया
गया
है।
इस
प्रतियोगिता
में
1
जून
तक
आईसीसी
टी20
रैंकिंग
में
एशिया
की
टॉप
4
टीमों
–
भारत,
पाकिस्तान,
श्रीलंका
और
बांग्लादेश
–
को
क्वार्टर
फाइनल
में
जगह
दी
गई
है।
ये
स्थिति
महिला
और
पुरुष
दोनों
भारतीय
टीमों
की
है।

महिला
क्रिकेट
19
से
26
सितंबर
तक
खेला
जाएगा,
जिसमें
दो
मैचों
के
बैन
के
चलते
हरमनप्रीत
कौर
दोनों
ही
नॉकआउट
मैच
नहीं
खेल
पाएंगी।
भारतीय
महिलाएं
22
सितंबर
को
क्वार्टर
फाइनल
में
भिड़ेंगी।
अगर
वे
सेमीफाइनल
के
लिए
क्वालीफाई
करती
हैं,
तो
मैच
25
सितंबर
को
होगा।
गोल्ड
और
ब्रॉन्ज
मैच
मैच
26
सितंबर
को
होगा।
जबकि
पुरुष
क्रिकेट
28
सितंबर
से
7
अक्टूबर
तक
खेला
जाएगा।
एशियाई
खेलों
में
पुरुषों
के
क्रिकेट
इवेंट
में
कुल
18
टीमें
और
महिला
क्रिकेट
में
14
टीमें
आपस
में
कंपीट
करेंगी।
भारतीय
पुरुष
टीम
का
क्वार्टर
फाइनल
मैच
5
अक्टूबर
होगा,
अगले
ही
दिन
सेमीफाइनल
मैच
है।
महिला
क्रिकेट
टीम
जहां
पूरी
ताकत
के
साथ
उतर
रही
है,
तो
वहीं
भारतीय
पुरुष
टीम
दूसरी
पंक्ति
की
है,
जिसमें
रुतुराज
गायकवाड़
कप्तान
हैं।
भारत
को
सीधे
नॉकआउट
में
एंट्री
से
लीग
स्टेज
में
छोटी
टीमों
से
खेलने
के
झंझट
से
मुक्ति
मिल
गई
है।
चीन
में
क्रिकेट
का
विकास
बहुत
कम
है,
वहां
झेजियांग
यूनिवर्सिटी
ऑफ
टेक्नोलॉजी
क्रिकेट
फील्ड,
हांग्जो
में
ये
मुकाबले
होंगे।
साथ
ही
ये
पहली
बार
होगा,
जब
भारतीय
क्रिकेट
टीम
इस
प्रतियोगिता
में
हिस्सा
लेगी।
ये
भी
पढ़ें-
लाबुशेन
ने
बेयरस्टो
को
ट्रोल
करके
याद
दिलाया
Ashes
2023
का
सबसे
विवादित
मामला-
देखें
VIDEO
एशियन
गेम्स
2023
के
लिए
भारत
की
पुरुष
क्रिकेट
टीम-
ऋतुराज
गायकवाड़
(कप्तान),
यशस्वी
जयसवाल,
राहुल
त्रिपाठी,
तिलक
वर्मा,
रिंकू
सिंह,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
वाशिंगटन
सुंदर,
शाहबाज
अहमद,
रवि
बिश्नोई,
अवेश
खान,
अर्शदीप
सिंह,
मुकेश
कुमार,
शिवम
मावी,
शिवम
दुबे
और
प्रभसिमरन
सिंह
(विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय
खिलाड़ी:
यश
ठाकुर,
साई
किशोर,
वेंकटेश
अय्यर,
दीपक
हुडा
और
साई
सुदर्शन।
एशियन
गेम्स
2023
के
लिए
भारत
की
महिला
क्रिकेट
टीम-
हरमनप्रीत
कौर
(कप्तान),
स्मृति
मंधाना
(उपकप्तान),
शैफाली
वर्मा,
जेमिमा
रोड्रिग्स,
दीप्ति
शर्मा,
ऋचा
घोष
(विकेटकीपर),
अमनजोत
कौर,
देविका
वैद्य,
अंजलि
सरवानी,
तितास
साधु
,
राजेश्वरी
गायकवाड़,
मिन्नू
मणि,
कनिका
आहूजा,
उमा
छेत्री
(विकेटकीपर),
अनुषा
बरेड्डी
|
स्टैंडबाय
खिलाड़ी:
हरलीन
देयोल,
काशवी
गौतम,
स्नेह
राणा,
सैका
इशाक,
पूजा
वस्त्राकर
English summary
India’s men and women cricket teams have secured direct entry to the quarterfinals of the Asian Games 2023. Find out everything about this competition.
Source link