स्पोर्ट्स/फिल्मी

लाबुशेन ने बेयरस्टो को ट्रोल करके याद दिलाया Ashes 2023 का सबसे विवादित मामला- देखें VIDEO | Marnus Labuschagne trolls Jonny Bairstow and reminds of the most controversial incident of Ashes 2023

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023:

एशेज
सीरीज
2023
के
अंतिम
टेस्ट
के
पहले
दिन
एक
मजाकिया
मामला
हुआ
जो
कंगारू
बल्लेबाज
मार्नश
लाबुशेन
से
जुड़ा
हुआ
है।
लाबुशेन
ने
इंग्लिश
विकेटकीपर
बल्लेबाज
जॉनी
बेयरस्टो
को
ट्रोल
करने
का
फैसला
किया,
वो
भी
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
से
पहले
की
अंतिम
गेंद
पर।

ओवल
में
जारी
ये
मुकाबला
जीतकर
अंग्रेज
सीरीज
को
बराबर
करने
के
इरादे
से
उतर
रहे
हैं।
हालांकि
ऑस्ट्रेलिया
पहले
ही
एशेज
को
रिटेन
कर
चुकी
है।
इसी
बीच
लाबुशेन
की
ट्रोलिंग
ने
एशेज
2023
का
सबसे
विवादापस्द
मामला
याद
दिला
दिया
है।

Marnus Labuschagne trolls Jonny Bairstow

असल
में
लाबुशेन
की
आदत
है
कि
वे
बैटिंग
करने
के
दौरान
क्रीज
को
छोड़
देते
हैं
ताकि
तेज
गेंदबाजी
का
सामना
करते
हुए
स्विंग
को
खत्म
कर
सकें।
इस
पर
जॉनी
बेयरस्टो
ने
उनको
रन
आउट
करने
की
चेतावनी
दी,
लेकिन
लाबुशेन
चुस्त
थे
और
उन्होंने
तुरंत
अपना
बल्ला
क्रीज
पर
लगा
दिया।

इतना
ही
नहीं,
वे
क्रीज
पर
बल्ले
को
लगाकर
चलते
रहे।
बताया
गया
कि,
इस
दौरान
लाबुशेन
की
जेम्स
एंडरसन
से
भी
बात
हुई।
एंडरसन
ने
कथित
तौर
पर
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाज
से
कहा
है
कि
हम
ऐसे
आउट
नहीं
करते।

बता
दें,
एशेज
2023
के
दौरान
ही
लॉर्ड्स
टेस्ट
के
दौरान
जॉनी
बेयरस्टो
को
गेंद
छोड़ने
के
बाद
विकेटकीपर
द्वारा
आउट
करने
का
मामला
इतना
तूल
पकड़ा
कि
एक
विवाद
बन
गया।
तब
बेयरस्टो
ने
गेंद
छोड़ने
के
तुरंत
बाद
ही
क्रीज
छोड़
दी
थी।
गेंद
विकेटकीपर
(एलेक्स
कैरी)
के
हाथों
में
गई
और
उसने
स्टंप
पर
मार
दी।


ये
भी
पढ़ें-

भुवनेश्वर
कुमार
ने
इंस्टाग्राम
बायो
से
‘क्रिकेटर’
हटाया,
ट्विटर
पर
मचा
हंगामा

इस
मामले
ने
बहुत
लाइमलाइट
बटोरी
है।
इंग्लैंड
ने
साफ
किया
कि
वे
ऐसे
आउट
करने
के
तरीके
के
खिलाफ
हैं।
लेकिन
क्रिकेट
पर
बारीक
नजर
रखने
वाले
फैंस
ने
सोशल
मीडिया
पर
ऐसा
वीडियो
भी
शेयर
किया,
जिसमें
खुद
बेयरस्टो
इसी
सीरीज
के
दौरान
लाबुशेन
को
आउट
करने
के
लिए
यही
कोशिश
कर
रहे
थे,
लेकिन
गेंद
स्टंप
को
मिस
कर
गई
थी।

वैसे
लॉर्ड्स
में
बेयरस्टो
का
विकेट
निर्णायक
साबित
हुआ
था,
क्योंकि
अंग्रेजों
को
उस
मैच
में
हार
के
साथ
ही
एशेज
भी
गंवानी
पड़ी।
हालांकि
अगला
मैच
मेजबानों
ने
जीत
लिया
था,
लेकिन
उससे
अगले
मैच
में
बारिश
हो
गई।
अब
चाहे
इंग्लैंड
पांचवां
मैच
जीत
ही
क्यों
ना
जाए,
ऑस्ट्रेलिया
ड्रा
की
स्थिति
में
एशेज
रिटेन
करेगा।

English summary

On the first day of the final test of Ashes 2023, Labuschagne tried to troll Bairstow, which reminded of the controversial incident that happened in lords test.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!