स्पोर्ट्स/फिल्मी

भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम बायो से ‘क्रिकेटर’ हटाया, ट्विटर पर मचा हंगामा | Is Bhuvneshwar Kumar retiring from cricket? Fans puzzled by his Instagram bio change

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

सोशल
मीडिया
जैसे
वर्चुअल
वर्ल्ड
पर
जरा
सी
गतिविधि
पूरी
हलचल
के
परिणाम
के
तौर
पर
कैसे
सामने
आती
है,
ये
भुवनेश्वर
कुमार
के
मामले
से
फिर
देखने
को
मिला।
भारत
के
अनुभवी
तेज
गेंदबाज
ने
इंस्टाग्राम
पर
अपनी
प्रोफाइल
के
बायो
पर
हल्की
तब्दीली
की
है।

लंबे
समय
से
क्रिकेट
से
बाहर
चल
रहे
भुवी
ने
अपने
बायो
में
‘इंडियन
क्रिकेटर’
से
क्रिकेटर
हटाकर
सिर्फ
‘इंडियन’
कर
दिया
है।
तेज
गेंदबाज
के
इस
कदम
को
यूजर्स
भारतीय
क्रिकेट
से
उनकी
विदाई
के
तौर
पर
भी
देख
रहे
हैं।

Is Bhuvneshwar Kumar retiring from cricket

भुवनेश्वर
अभी
33
साल
के
हैं,
लेकिन
उन्होंने
भारत
के
लिए
अंतिम
मुकाबला
पिछले
साल
नवंबर
में
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
खेला
था।
उसके
बाद
वे
कीवियों
और
श्रीलंका
के
खिलाफ
खेली
जानी
वाली
होम
सीरीज
से
बाहर
कर
दिए
गए
थे।

यहां
तक
कि
उन्होंने
आईपीएल
2023
में
भी
14
गेम
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
खेले,
लेकिन
उनको
टीम
इंडिया
में
मौका
नहीं
मिल
पाया।
यहां
तक
कि
उनको
चोटिल
भी
नहीं
बताया
जा
रहा
है।
पहले
वे
फिटनेस
से
जूझते
रहे
हैं,
लेकिन
अब
इसको
लेकर
भी
कोई
अपडेट
नहीं
है
कि
वास्तव
में
कोई
चोट
का
मसला
है
या
नहीं।

असल
में
भुवनेश्वर
घरेलू
क्रिकेट
से
भी
गायब
हो
चुके
हैं।
ऐसे
में
जब
उन्होंने
बायो
से
क्रिकेटर
हटाकर
सिर्फ
इंडियन
रहने
दिया
तो
यूजर
के
कमेंट
कुछ
इस
तरह
से
थे।
यार
भुवी,
कम
से
कम
मैं
आपकी
दमदार
वापसी
की
उम्मीद
कर
रहा
था।
अभी
तो
आपने
बहुत
क्रिकेट
बाकी
है।

क्या
ये
भुवनेश्वर
कुमार
के
इंटरनेशनल
करियर
का
अंत
है?
भुवनेश्वर
के
लिए
बुरा
लग
रहा
है।
भुवनेश्वर
इंडियन
क्रिकेटर
से
इंडियन
बन
चुके
हैं।


ये
भी
पढ़ें-

बीसीसीआई
ने
हरमनप्रीत
कौर
को
‘समझाने’
का
काम
रोजर
बिन्नी
और
वीवीएस
लक्ष्मण
को
सौंपा

हालांकि
इस
खबर
की
पुष्टि
नहीं
है
कि
भुवी
का
क्रिकेट
करियर
अघोषित
तौर
पर
खत्म
हो
गया
है,
क्योंकि
उनको
पिछले
सप्ताह
ने
रिंकू
सिंह
के
साथ
एक
ट्रेनिंग
रूम
में
देखा
गया
था।
साथ
ही
उनका
बायो
ट्विटर
पर
इंडियन
क्रिकेटर
ही
दिखा
रहा
है।

साल
2022
में
वे
गेंद
से
इतने
बुरे
नहीं
थे।
उन्होंने
11
विकेट
चटकाए
जिसमें
4
देकर
5
विकेट
भी
हासिल
किए।
हालांकि
उनका
टी20
वर्ल्ड
खराब
रहा
था,
लेकिन
37
विकेटों
के
साथ
साल
में
सबसे
सफल
भारतीय
टी20आई
बॉलर
थे।

भुवनेश्वर
को
पहले
से
ही
टेस्ट
मैचों
में
नहीं
लिया
जाता
है।
वनडे
से
भी
बाहर
हो
चुके
हैं।
लेकिन
टी20
एक
ऐसा
करियर
ऑप्शन
है
जो
33
की
उम्र
में
उनके
लिए
अभी
भी
खुला
हुआ
है।
अगले
साल
इसी
फॉर्मेट
में
वर्ल्ड
कप
होना
है,
जिस
पर
भुवी
की
नजरें
होनी
चाहिए।

English summary

Indian bowler Bhuvneshwar Kumar has removed ‘cricketer’ from his Instagram bio. This has surprised his fans and some people have started speculating on Twitter. Read the full story.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!