Ashes 2023: रिकी पोंटिंग पर लाइव कवरेज के दौरान फेंके अंगूर, गुस्से में पूर्व कप्तान ने दिया तगड़ा जवाब | ashes 2023 watch in this video why ricky ponting angry during live ashes coverage

Cricket
oi-Sohit Kumar
England
vs
Australia,
5th
Test:
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
ओवल
में
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
का
आखिरी
टेस्ट
खेला
जा
रहा,
जहां
इंग्लैंड
की
टीम
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
54.4
ओवर
में
283
पर
ढेर
हो
गई।
इसके
जवाब
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहले
दिन
का
खेल
खत्म
होने
पर
1
विकेट
गंवाकर
61
रन
बना
लिए
थे।
इस
दौरान
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
को
एक
दुर्भाग्यपूर्ण
घटना
का
सामना
करना
पड़ा।
दरअसल,
पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
को
5वें
टेस्ट
के
लाइव
कवरेज
के
दौरान
क्राउड
की
नाराजगी
का
सामना
करना
पड़ा।
जब
पोंटिंग
स्काई
स्पोर्ट्स
के
विश्लेषक
(Analyst)
के
रूप
में
पहले
दिन
का
खेल
खत्म
होने
के
बाद
उसकी
समीक्षा
कर
रहे
थे,
तभी
स्टेडियम
में
मौजूद
क्राउड
में
से
किसी
ने
उनके
ऊपर
अंगूर
फेंक
दिए।

रिकी
पोंटिंग
अंगूर
फेंके
जाने
की
घटना
को
लेकर
काफी
नाराज
हो
गए।
स्काई
स्पोर्ट्स
के
मेजबान
इयान
वार्ड
ने
इस
घटना
को
हंसी
में
टालने
का
प्रयास
किया,
लेकिन
पोंटिंग
ने
यह
पता
लगाने
की
पूरी
कोशिश
की
कि
उनके
ऊपर
अंगूर
किसने
फेंके,
उन्होंने
भीड़
को
गुस्से
से
भरी
नजरों
के
साथ
देखा।
पोंटिंग
ने
गुस्से
में
कहा
कि,
‘मेरे
ऊपर
अभी-अभी
किसी
ने
अंगूर
फेंके
हैं।
मुझे
यह
पता
लगाने
में
कोई
आपत्ति
नहीं
होगी
कि
वह
वास्तव
में
कौन
था।
पोंटिंग
ने
अधिकारियों
से
पता
लगाने
के
लिए
कह
दिया
कि
ये
किसने
किया
है।
रिकी
पोंटिंग
पर
अंगूर
फेंके
जाने
की
इस
घटना
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रहा
है।
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
मैच
की
समीक्षा
के
दौरान
पोंटिंग
के
जूते
के
पास
कुछ
अंगूर
आकर
गिरते
हैं।
Hi
@piersmorgan
&
@TheBarmyArmy
Is
this
within
the
spirit
of
the
game?
Pelting
grapes
at
Ponting
who’s
just
a
commentator.
I
know
you’ve
lost
the
Ashes
and
all
talk
about
Sour
grapes
pic.twitter.com/xkewu1h8v3—
FIFA
Womens
World
Cup
Stan
account
⚽️
(@MetalcoreMagpie)
July
28,
2023
फिलहाल,
दूसरे
दिन
का
खेल
जारी
है।
खबर
लिखे
जाने
तक
ऑस्ट्रेलिया
एक
विकेट
पर
73
रन
बनाकर
खेल
रहा
है,
जिसमें
उस्मान
ख्वाजा
33
और
लाबुशेन
3
रन
बनाकर
नाबाद
क्रीज
पर
बने
हुए
हैं।
मेहमान
टीम
टेस्ट
की
पहली
पारी
में
बढ़त
लेने
से
अभी
भी
210
रन
दूर
है।
English summary
ashes 2023 watch in this video why ricky ponting angry during live ashes coverage