स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: रिकी पोंटिंग पर लाइव कवरेज के दौरान फेंके अंगूर, गुस्से में पूर्व कप्तान ने दिया तगड़ा जवाब | ashes 2023 watch in this video why ricky ponting angry during live ashes coverage

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


England
vs
Australia,
5th
Test:

ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
ओवल
में
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
का
आखिरी
टेस्ट
खेला
जा
रहा,
जहां
इंग्लैंड
की
टीम
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
54.4
ओवर
में
283
पर
ढेर
हो
गई।
इसके
जवाब
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहले
दिन
का
खेल
खत्म
होने
पर
1
विकेट
गंवाकर
61
रन
बना
लिए
थे।
इस
दौरान
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
को
एक
दुर्भाग्यपूर्ण
घटना
का
सामना
करना
पड़ा।

दरअसल,
पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
को
5वें
टेस्ट
के
लाइव
कवरेज
के
दौरान
क्राउड
की
नाराजगी
का
सामना
करना
पड़ा।
जब
पोंटिंग
स्काई
स्पोर्ट्स
के
विश्लेषक
(Analyst)
के
रूप
में
पहले
दिन
का
खेल
खत्म
होने
के
बाद
उसकी
समीक्षा
कर
रहे
थे,
तभी
स्टेडियम
में
मौजूद
क्राउड
में
से
किसी
ने
उनके
ऊपर
अंगूर
फेंक
दिए।

ricky ponting

रिकी
पोंटिंग
अंगूर
फेंके
जाने
की
घटना
को
लेकर
काफी
नाराज
हो
गए।
स्काई
स्पोर्ट्स
के
मेजबान
इयान
वार्ड
ने
इस
घटना
को
हंसी
में
टालने
का
प्रयास
किया,
लेकिन
पोंटिंग
ने
यह
पता
लगाने
की
पूरी
कोशिश
की
कि
उनके
ऊपर
अंगूर
किसने
फेंके,
उन्होंने
भीड़
को
गुस्से
से
भरी
नजरों
के
साथ
देखा।

पोंटिंग
ने
गुस्से
में
कहा
कि,
‘मेरे
ऊपर
अभी-अभी
किसी
ने
अंगूर
फेंके
हैं।
मुझे
यह
पता
लगाने
में
कोई
आपत्ति
नहीं
होगी
कि
वह
वास्तव
में
कौन
था।
पोंटिंग
ने
अधिकारियों
से
पता
लगाने
के
लिए
कह
दिया
कि
ये
किसने
किया
है।
रिकी
पोंटिंग
पर
अंगूर
फेंके
जाने
की
इस
घटना
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
हो
रहा
है।
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
मैच
की
समीक्षा
के
दौरान
पोंटिंग
के
जूते
के
पास
कुछ
अंगूर
आकर
गिरते
हैं।



ये
भी
पढ़ें-
IND
vs
WI:
चहल
के
साथ
प्रतिस्पर्धा
पर
कुलदीप
यादव
ने
किया
बड़ा
खुलासा,
दिया
ये
दिलचस्प
जवाब

फिलहाल,
दूसरे
दिन
का
खेल
जारी
है।
खबर
लिखे
जाने
तक
ऑस्ट्रेलिया
एक
विकेट
पर
73
रन
बनाकर
खेल
रहा
है,
जिसमें
उस्मान
ख्वाजा
33
और
लाबुशेन
3
रन
बनाकर
नाबाद
क्रीज
पर
बने
हुए
हैं।
मेहमान
टीम
टेस्ट
की
पहली
पारी
में
बढ़त
लेने
से
अभी
भी
210
रन
दूर
है।

English summary

ashes 2023 watch in this video why ricky ponting angry during live ashes coverage




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!