स्पोर्ट्स/फिल्मी

बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर को ‘समझाने’ का काम रोजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण को सौंपा | BCCI secratery Jay Shah breaks his silece over Harmanpreet Kaur ban and did important announcement

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

बीसीसीआई
के
सचिव
जय
शाह
ने
हरमनप्रीत
कौर
मामले
पर
अपनी
चुप्पी
तोड़ते
हुए
कहा
है
कि
बोर्ड
भारतीय
महिला
क्रिकेट
कप्तान
को
सुनाई
गई
सजा
के
खिलाफ
कोई
अपील
दायर
नहीं
करने
जा
रहा
है।

हरमनप्रीत
कौर
को
आईसीसी
ने
दो
मैचों
से
बैन
कर
दिया
है।
ये
सजा
उस
मामले
के
तहत
सुनाई
गई
है
जो
बांग्लादेश
और
भारत
महिला
क्रिकेट
सीरीज
के
तीसरे
और
अंतिम
वनडे
मैच
के
दौरान
हुआ
था।

Jay Shah breaks his silece over Harmanpreet Kaur

उस
मुकाबले
में
हरमनप्रीत
ने
अंपायर
पर
झल्लाते
हुए
अपने
पगबाधा
आउट
होने
पर
गुस्सा
जाहिर
किया
था।
दाए
हाथ
की
अटैकिंग
बल्लेबाज
ने
पहले
बैट
से
स्टंप
को
गिराया
और
फिर
मैदान
छोड़ते
हुए
अंपायर
से
बहस
भी
की।

इतना
सब
होता,
तो
भी
शायद
बात
ज्यादा
नहीं
बढ़ती,
लेकिन
हरमनप्रीत
का
गुस्सा
मैच
के
बाद
भी
जारी
रहा।
हरमनप्रीत
ने
मैच
प्रजेंटेशन
के
दौरान
अंपायरिंग
को
घटिया
बताया
और
स्टेज
पर
जब
ट्रॉफी
शेयर
करने
की
बात
आई,
तो
अंपायर
को
भी
बांग्लादेश
टीम
के
साथ
खड़े
होने
के
लिए
कहा।

ये
सब
बातें
क्रिकेट
बिरादरी
में
बहुत
खराब
तरीके
से
गई
हैं।
यहां
तक
कि
भारत
के
ही
पूर्व
क्रिकेटरों
ने
बीसीसीआई
से
हरमनप्रीत
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
करने
का
आग्रह
किया।
अब
जय
शाह
ने
मामले
पर
अपनी
चुप्पी
तोड़ी
है।


ये
भी
पढ़ें-

बल्लेबाजी
में
भी
धुरंधर
हैं
IND
vs
WI
ODI
इतिहास
के
सबसे
सफल
स्पिनर,
जानें
कौन-कौन
हैं
जडेजा
के
पीछे

शुक्रवार
को
प्रेस
कांफ्रेस
के
दौरान
शाह
ने
बताया
कि
बीसीसीआई
इस
सजा
के
खिलाफ
कोई
अपील
नहीं
करेगा,
क्योंकि
अपील
करने
की
मियाद
पूरी
हो
गई
है।
उन्होंने
यह
भी
खुलासा
किया
कि
बीसीसीआई
चीफ
रोजर
बिन्नी
और
एनसीए
चीफ
वीवीएस
लक्ष्मण
जैसे
दिग्गज
हरमनप्रीत
से
आने
वाले
दिनों
पर
इस
मामले
पर
बात
करेंगे।

ये
बात
बोर्ड
के
निर्देशानुसार,
अगले
कुछ
दिनों
में
एक
परामर्श
के
तौर
पर
होगी।
अपने
गर्म
मिजाज
के
लिए
भी
पहचानी
जाने
वाली
हरमनप्रीत
कौर
को
अब
2023
एशियन
गेम्स
के
क्वार्टर
फाइनल
और
सेमीफाइनल
मैच
से
बाहर
बैठना
होगा।
अगर
भारतीय
टीम
फाइनल
तक
का
सफर
तय
करती
है
तो
ही
उनको
गोल्ड
मेडल
मैच
में
फिर
से
अपने
और
देश
के
लिए
गौरव
हासिल
करने
का
मौका
होगा।

English summary

BCCI secratery Jay Shah breaks his silece over Harmanpreet Kaur ban and did important announcement


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!