छतरपुर में कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा रहे शिक्षक: भगवान भरोसे स्कूल, बच्चों ने कहा- शिक्षक देते है धमकियां

छतरपुर जिले के गौरिहार में जनपद शिक्षा केन्द्र बारीगढ़ अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र महयावा की प्राथमिक शाला लटोरा पुरवा 2 शिक्षकों के भरोसे है। उसमें प्रभारी शिक्षक जमकर लापरवाही कर रहे हैं। शिक्षक कलेक्टर के आदेश भी नहीं मानते है। यहां के प्रभारी सीताशरण यादव, पर आरोप है कि वे स्कूल में हस्ताक्षर कर अपने घर चले जाते हैं। यह भी आरोप है कि जब कभी ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं तो वे उन्हें धमकी देते हैं।
ग्रामीण अशोक केवट ने बताया कि प्रभारी शिक्षक सीताशरण यादव कभी-कभार स्कूल आते है। जब भी आते हैं तो हस्ताक्षर करके घर चले जाते हैं। एक छात्रा ने बताया कि शिक्षक को पढ़ाने के लिए कहो तो वे मारपीट करते है।
शिकायत पर तहसीलदार ने किया निरीक्षण
मामले में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने स्कूल का निरीक्षण किया है। उन्होंने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।