स्पोर्ट्स/फिल्मी

टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने किया श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप, WTC 2023-25 पॉइंट टेबल में मजबूत हुई स्थिति | Pakistan sweep Sri Lanka 2-0 in Test series and topped the WTC 2023-25 table

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Pakistan
vs
Sri
Lanka
Test
2023:

पाकिस्तान
ने
श्रीलंका
के
खिलाफ
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
को
2-0
से
जीतकर
अपने
लिए
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियशिप
2023-25
की
जबरदस्त
शुरुआत
की
है।
पाकिस्तान
ने
पहला
मैच
गाले
में
4
विकेट
से
जीता
था।

अब
कोलंबों
में
हुआ
दूसरा
मुकाबला
पूरी
तरह
से
एकतरफा
करते
हुए
मेहमान
टीम
ने
एक
पारी
और
222
रनों
के
भारी
अंतर
से
मुकाबला
जीत
लिया।

(Image-
Pakistan
Cricket)

Pakistan sweep Sri Lanka 2-0 in Test

इस
सीरीज
का
पहला
मैच
16
से
20
जुलाई
2023
को
गाले
में
हुआ,
जहां
पाकिस्तान
को
131
रनों
का
लक्ष्य
हासिल
करना
था।
इससे
पहले
पाकिस्तान
के
साउद
शकील
(208*)
और
आगा
सलमान
(83)
की
पारी
के
कारण,
पाकिस्तान
को
पहली
पारी
में
461
रनों
की
बड़ा
स्कोर
मिला।

इससे
पहले,
पहले
ही
पारी
में,
पाकिस्तान
के
स्पिनरों
ने
मेजबानों
को
312
रनों
पर
समेटा
था,
जिसमें
से
122
सिर्फ
धनंजया
डि
सिल्वा
(122)
ही
शानदार
खेल
दिखा
सके।

हालांकि
पाकिस्तान
को
131
रनों
का
पीछा
करने
में
कुछ
समस्या
हुई,
लेकिन
इमाम-उल-हक
(50*)
की
संतुलित
पारी
के
कारण,
पाकिस्तान
ने
133/6
पर
मैच
हासिल
करते
हुए
4
विकेट
से
जीत
हासिल
की।


पहला
मुकाबले
के
मैन
ऑफ

मैच:

साउद
शकील,
पाकिस्तान
(208*
&
30)


दूसरा
मैच

दूसरा
मैच
24
से
28
जुलाई
2023
को
कोलंबो
में
हुआ,
जहां
पाकिस्तानके
अब्दुल्लाह
शफीक
(201)
और
आगा
सलमान
(132*)
की
पारी
के
कारण,
पाकिस्तान
को
पहली
पारी
576/5
पर
घोषणा
करने
का
मौका
मिला।
इससे
पहले
श्रीलंका
को
पाकिस्तान
के
स्पिनरों
ने
166
रनों
पर
समेटा
था,
जिसमें
से
सिर्फ
धनंजया
डि
सिल्वा
ही
57
रनों
की
पारी
खेल
सके।
पाकिस्तान
की
ओर
से
नसीम
शाह
ने
3
और
स्पिनर
अबरार
अहमद
ने
69
रन
देकर
4
विकेट
लिए।


ये
भी
पढ़ें-

6-7
या
पूरे
10
ओवर?
आकाश
चोपड़ा
ने
बताया,
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
क्या
होगा
हार्दिक
पांड्या
की
बॉलिंग
का
रोल

फिर
श्रीलंका
की
टीम
दूसरी
पारी
में
भी
188
पर
ढेर
हो
गई।
इस
बार
एंजेला
मैथ्यूज
ने
63
रनों
का
योगदान
दिया।
पाकिस्तान
की
गेंदबाजी
में
नसीम
शाह
ने
फिर
से
3
विकेट
लिए
और
बाए
हाथ
के
स्पिनर
नोमान
अली
को
70
रन
देकर
7
विकेट
मिले।


मैन
ऑफ

मैच:

अब्दुल्लाहशफीक,
पाकिस्तान
(201),
आगा
सलमान
प्लेयर
ऑफ

सीरीज

जीत
के
साथ
पाकिस्तान
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
(2023-2025)
की
पॉइंट्स
टेबल
में
टॉप
पर

चुका
है,
जिसके
दो
मैचों
के
बाद,
24
पॉइंट्स
और
100.0
PCT
हैं।
जबकि,
श्रीलंका
निचले
हिस्से
में
है,
0
पॉइंट्स
और
0.0
PCT
के
साथ।

English summary

Pakistan won the two-match Test series against Sri Lanka 2-0. Pakistan’s Saud Shakeel and Abdullah Shafique scored centuries


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!