IND vs WI 1st ODI: भारत ने टॉस जीतकर लिया बॉलिंग का फैसला, मुकेश कुमार का वनडे डेब्यू | India vs West Indies 1st ODI Toss and playing 11 details, Mukesh Kumar made his debut

[ad_1]
Cricket
oi-Antriksh Singh
India
vs
West
Indies
1st
ODI:
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
की
शुरुआत
बारबाडोस
के
केनिंग्टन
ओवल,
ब्रिजटाउन
में
हो
चुकी
है।
भारत
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
टॉस
जीतकर
पहले
फील्डिंग
करने
का
फैसला
किया
है।
टीम
इंडिया
कैरेबियन
टूर
पर
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
में
1-0
से
जीत
दर्ज
करने
के
बाद
आ
रही
है।
भारत
के
लिए
के
लिए
ये
वनडे
सीरीज
इस
साल
अक्टूबर
में
होने
जा
रहे
वर्ल्ड
कप
के
लिहाज
से
काफी
अहम
है।

इस
मुकाबले
में
मुकेश
कुमार
का
वनडे
डेब्यू
हुआ
है।
मुकेश
ने
इससे
पहले
विंडीज
टूर
पर
ही
टेस्ट
डेब्यू
भी
किया
था।
उस
मुकाबले
में
मुकेश
ने
दो
विकेट
हासिल
किए
थे।
मुकेश
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
21.62
के
औसत
से
151
विकेट
ले
चुके
हैं।
लिस्ट
क्रिकेट
में
उन्होंने
24
मैचों
में
26
विकेट
लिए
हैं,
जिसमें
उनका
औसत
थोड़ा
ज्यादा
(37.46)
है।
भारत
ने
इस
मुकाबले
में
ईशान
किशन
को
जगह
दी
है
और
संजू
सैमसन
को
बाहर
बैठाया
है।
सूर्यकुमार
यादव
भी
प्लेइंग
11
का
हिस्सा
हैं,
जिन्होंने
वनडे
क्रिकेट
में
हाल
में
काफी
संघर्ष
किया
है,
लेकिन
फिर
आईपीएल
की
बेहतरीन
बल्लेबाजी
उनके
लिए
प्लस
प्वाइंट
साबित
हुई
है।
तेज
गेंदबाजी
डिपार्टमेंट
में
उमरान
मलिक
के
पास
बड़ा
मौका
है।
शार्दुल
ठाकुर
एक
और
पेस
बॉलर
के
तौर
पर
खेल
रहे
हैं।
हार्दिक
पांड्या
और
रवींद्र
जडेजा
बाकी
दो
विशुद्ध
ऑलराउंडर
हैं।
ये
भी
पढ़ें-
6-7
या
पूरे
10
ओवर?
आकाश
चोपड़ा
ने
बताया,
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
क्या
होगा
हार्दिक
पांड्या
की
बॉलिंग
का
रोल
वेस्टइंडीज
की
टीम
में
ओशाने
थॉमस,
अल्जारी
जोसेफ
जैसे
नाम
बाहर
बैठे
हैं।
अच्छा
टेस्ट
डेब्यू
करने
वाले
एलिक
एथानाजे
पर
भी
नजर
रहेगी।
शिमरोन
हेटमायर
और
रॉवमन
पॉवेल
जैसे
बड़े
खिलाड़ियों
पर
भी
नजर
रहेगी।
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
इस
प्रकार
है-
भारत
(प्लेइंग
इलेवन):
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुबमन
गिल,
विराट
कोहली,
इशान
किशन
(विकेटकीपर),
हार्दिक
पांड्या,
सूर्यकुमार
यादव,
रवींद्र
जडेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
कुलदीप
यादव,
उमरान
मलिक,
मुकेश
कुमार
वेस्टइंडीज
(प्लेइंग
इलेवन):
शाई
होप
(विकेटकीपर/कप्तान),
काइल
मेयर्स,
ब्रैंडन
किंग,
एलिक
अथानाज़े,
शिम्रोन
हेटमायर,
रोवमैन
पॉवेल,
रोमारियो
शेफर्ड,
यानिक
कारिया,
डोमिनिक
ड्रेक्स,
जेडन
सील्स,
गुडाकेश
मोटी
English summary
India vs West Indies 1st ODI has started in Kensington Oval, Bridgetown, Barbados . You can check Toss and playing 11 details. In this match Mukesh Kumar made his debut in ODI as well.
Source link