स्पोर्ट्स/फिल्मी

6-7 या पूरे 10 ओवर? आकाश चोपड़ा ने बताया, वनडे वर्ल्ड कप में क्या होगा हार्दिक पांड्या की बॉलिंग का रोल | Aakash Chopra reveals Role of Hardik Pandya bowling in Preparation of Indian Cricket Team for ODI World Cup

[ad_1]

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


IND
vs
WI
1st
ODI:

भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
लिए
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
सही
तैयारियों
का
आगाज
वेस्टइंडीज
(West
Indies)
के
खिलाफ
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
से
होने
जा
रहा
है।
27
जुलाई
से
शुरू
होने
वाली
इस
सीरीज
से
पहले
टीम
इंडिया
के
पास
टेस्ट
सीरीज
जीतने
का
आत्मविश्वास
मौजूद
है।

अब
शाई
होप
की
विंडीज
को
भारत
के
सामने
नई
चुनौती
पेश
करनी
होगी,
अगर
वे
ऐसा
करने
में
नाकाम
रहे
तो
ये
सीरीज
भी
एकतरफा
साबित
होगी।

Hardik Pandya bowling

बारबाडोस
के
केंसिंग्टन
ओवल
में
होने
जा
रहे
इस
मुकाबले
से
पहले
जियो
सिनेमा
पर
क्रिकेट
एक्सपर्ट
की
भूमिका
निभा
रहे
भारत
के
पूर्व
बल्लेबाज
आकाश
चोपड़ा
समेत
अभिनव
मुकुंद
और
सबा
करीम
करीम
ने
मौजूद
टीम
में
हार्दिक
पांड्या
के
रोल
पर
बात
की
है।

अभिनव
मुकुंद
का
मानना
है
कि
अगर
हार्दिक
पांड्या
से
आप
पांच
से
6
ओवर
भी
गेंदबाजी
करा
लेते
हैं,
तो
भी
काफी
होगा।
यह
जरूरत
नहीं
है
कि
वे
10
ओवर
ही
बोलिंग
करें।
अभिनव
कहते
हैं,
“हमारे
पास
पहले
से
ही
पांच
गेंदबाज
तैयार
हैं।
अगर
जडेजा
और
हार्दिक
खेल
रहे
हैं
तो
यह
दो
विशुद्ध
ऑलराउंडर
है।
हमें
हार्दिक
पांड्या
को
फ्रंट
लाइन
गेंदबाज
के
तौर
पर
नहीं
सोचना
चाहिए,
जो
10
और
गेंदबाजी
करके
देगा।”

आकाश
चोपड़ा
भी
इस
बात
से
इत्तेफाक
जताते
हुए
कहते
हैं,
“मैं
भी
हार्दिक
को
5-6
ओवर
गेंदबाजी
करके
देने
वाले
खिलाड़ी
के
तौर
पर
देख
रहा
हूं।
हम
यह
भी
देखेंगे
कि
वह
तीन
मैचों
की
इस
सीरीज
में
गेंदबाजी
करते
हैं
तो
रोहित
उन्हें
बोलिंग
की
कितनी
जिम्मेदारियां
देते
हैं।”

एक
और
एक्सपर्ट
सबा
करीम
कहते
हैं,
“अगर
हार्दिक
5
से
6
ओवर
के
अंबाजी
करते
हैं
तो
भारतीय
टीम
के
लिए
काफी
फायदा
होगा।
क्योंकि
हार्दिक
की
उपस्थिति
से
टीम
में
अच्छा
बैलेंस
आता
है।
वे
बैट
से
बहुत
अच्छे
खिलाड़ी
हैं
जो
नंबर
5-6
पर
बढ़िया
बैटिंग
करते
हैं।
वह
बहुत
तेजी
से
रन
बनाकर
भी
दे
सकते
हैं,
साथ
ही
आपको
तेज
गति
से
गेंदबाजी
करते
हुए
चार
से
पांच
डालकर
दे
सकते
हैं,
जो
भारतीय
क्रिकेट
टीम
की
सफलता
के
लिए
बहुत
अहम
होने
वाला
है।”


ये
भी
पढ़ें-

World
Cup
2023:
वर्ल्ड
कप
से
पहले
इंग्लैंड
को
मिली
बड़ी
खुशखबरी,
जोफ्रा
आर्चर
की
एंट्री
से
टीम
हुई
मजबूत!

बता
दे
हार्दिक
पीठ
की
तकलीफ
से
उभरने
के
बाद
सिर्फ
सफेद
गेंद
क्रिकेट
पर
ही
फोकस
करते
हैं।
हार्दिक
को
टी20
में
कोई
दिक्कत
नहीं
होती
है,
लेकिन
वनडे
मैचों
में
लगातार
10
ओवर
फेंकना
अभी
भी
एक
चुनौती
हो
सकती
है।
हालांकि
टीम
इंडिया
ने
उनकी
बॉलिंग
पर
लगातार
भरोसा
जताया
है।

English summary

The preparation of the Indian cricket team for the ODI World Cup is beginning with the series against West Indies. Aakash Chopra, Abhinav Mukund, and Saba Karim have discussed the role of Hardik Pandya in this context.

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!