IND vs WI 1st ODI: ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका, पूर्व दिग्गज ने बताई बड़ी वजह | wasim jaffer’s hard hitting take on team india star before 1st ODI vs west indies

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
vs
West
Indies
1st
ODI:
टेस्ट
सीरीज
के
बाद
टीम
इंडिया
अब
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
तीन
वनडे
मैच
खेलने
के
लिए
तैयार
है।
सीरीज
का
पहला
मुकाबला
आज,
27
जुलाई
से
बारबाडोस
के
केंसिंग्टन
ओवल
में
खेला
जाएगा।
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टीम
में
संजू
सैमसन
की
वापसी
के
साथ
पूर्व
भारतीय
सलामी
बल्लेबाज
वसीम
जाफर
को
यकीन
है
कि
प्रमुख
बल्लेबाज
ईशान
किशन
को
पूरी
सीरीज
में
थिंक
टैंक
द्वारा
नजरअंदाज
किया
जा
सकता
है।
दरअसल,
ईशान
किशन
तीन
वनडे
मैचों
के
लिए
भारत
की
टीम
में
नामित
दो
विकेटकीपरों
में
से
एक
हैं।
चूंकि
भारत
को
पहले
से
ही
पूर्व
उप-कप्तान
केएल
राहुल
और
ऋषभ
पंत
की
सेवाएं
नहीं
मिल
रही
हैं,
इसलिए
उम्मीद
है
कि
किशन
और
सैमसन
आगामी
सीरीज
में
विकेटकीपर
की
भूमिका
के
लिए
परीक्षा
देंगे।

भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
वनडे
से
पहले
जाफर
ने
बताया
कि
बायलेटरल
सीरीज
में
मेहमान
किशन
पर
सैमसन
को
क्यों
तरजीह
देंगे।
जाफ़र
ने
ईएसपीएन
क्रिकइन्फो
के
साथ
बीचचीत
के
दौरान
बताया
कि,
‘यह
वे
दोनों
(ईशान
किशन
और
संजू
सैमसन)
हो
सकते
हैं।
विश्व
कप
टीम
का
चयन
होने
तक
उन्हें
इसी
परीक्षा
का
सामना
करना
पड़ेगा।
संजू
सैमसन
के
लिए
मुझे
लगता
है
कि
उन्हें
इस
सीरीज
में
सबसे
पहले
मौका
मिल
सकता
है,
और
विश्व
कप
से
पहले
उनके
लिए
यह
बहुत
बड़े
खेल
हैं।
उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘क्योंकि
ईशान
किशन
टॉप
ऑर्डर
में
बल्लेबाजी
करते
हैं,
उनके
पास
रोहित
शर्मा
और
शुभमन
गिल
हैं,
इसलिए
ईशान
किशन
को
अभी
मौका
नहीं
मिल
सकता
है।
जिसे
भी
मौका
मिलेगा
और
जो
भी
उस
मौके
का
फायदा
उठाएगा,
मुझे
लगता
है
कि
उन्हें
चुना
जाएगा।
जाफर
ने
कहा
कि,
‘मेरी
राय
में
वनडे
में
उनके
लिए
सबसे
अच्छी
स्थिति
नंबर
5
और
नंबर
6
हैं।
मैं
पहले
वनडे
में
उनके
साथ
नंबर
6
पर
शुरुआत
करूंगा।
एक
बार
जब
वह
वहां
पहुंच
जाएंगे,
क्योंकि
वह
टी20
क्रिकेट
में
भी
इसी
तरह
खेलते
हैं,
वह
नंबर
3
या
नंबर
4
पर
बल्लेबाजी
करते
हैं।
इसलिए,
एक
बार
जब
वह
वनडे
में
इसे
समझ
जाते
हैं,
तो
मुझे
लगता
है
कि
नंबर
4
उनके
लिए
थोड़ा
जल्दी
है।
अगर
वह
स्कोर
करना
शुरू
कर
देते
हैं,
तो
मैं
उन्हें
5
नंबर
या
इससे
ऊपर
जाने
के
बारे
में
सोचूंगा।’
English summary
wasim jaffer’s hard hitting take on team india star before 1st ODI vs west indies
Source link