स्पोर्ट्स/फिल्मी

VIDEO- इंग्लैंड के बल्लेबाज ने जड़ा जोरदार छक्का लेकिन अम्पायर ने दिया आउट, जानें कैसे हुई अजीब घटना | bizarre out in england batter hits a six but he got dismissed watch video

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News

क्रिकेट
में
कई
बार
ऐसा
देखा
गया
है
जब
खिलाड़ी
अजीबोगरीब
तरीके
से
आउट
होकर
मैदान
से
बाहर
चले
जाते
हैं।
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
से
लेकर
घरेलू
क्रिकेट
में
ऐसा
होता
है।
ऐसा
कभी
देखने
को
नहीं
मिलता
जब
लम्बा
छक्का
जड़ने
के
बाद
खिलाड़ी
आउट
हो
जाता
है।

इंग्लैंड
के
घरेलू
क्रिकेट
में
ऐसा
ही
कुछ
देखने
को
मिला
है।
बल्लेबाज
ने
गेंद
को
सीमा
रेखा
से
बाहर
भेज
दिया
और
छह
रन
थे
लेकिन
विपक्षी
टीम
ने
अपील
कर
दी
और
उनको
आउट
दिया
गया।
मिडिलसेक्स
के
बल्लेबाज
टॉडी
रोलैंड
बेहद
नाटकीय
अंदाज
में
आउट
हुए।

England domestic cricket

मिडिलसेक्स
के
कप्तान
रोलैंड
ने
लॉन्गऑन
के
ऊपर
से
लम्बा
शॉट
जड़ते
हुए
छक्का
जड़
दिया।
शॉट
जड़ने
के
तुरंत
बाद
वह
थोड़ा
पीछे
की
तरफ
हुए
और
बल्ला
विकेट
को
लग
गया।
इससे
एक
गिल्ली
नीचे
गिर
गई।
कीपर
ने
यह
देखकर
अपील
कर
दी।
अन्य
खिलाड़ियों
ने
भी
अपील
की।

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे की पिच रिपोर्ट, मौसम को लेकर बड़ा अपडेटIND
vs
WI:
भारत-वेस्टइंडीज
के
बीच
पहले
वनडे
की
पिच
रिपोर्ट,
मौसम
को
लेकर
बड़ा
अपडेट

इस
दौरान
अम्पायर
ने
रिप्ले
देखा
तब
पाया
कि
बल्लेबाज
का
शॉट
छह
रन
के
लिए
चला
गया
लेकिन
शॉट
समाप्त
होते-होते
बल्ला
विकेट
में
लग
गया
था।
इस
वजह
से
बल्लेबाज
को
हिटविकेट
आउट
दे
दिया
गया।
इस
आउट
के
बाद
खुद
बल्लेबाज
को
भरोसा
नहीं
हुआ
कि
यह
कैसे
हुआ।

फैन्स
भी
हैरान
थे।
हर
किसी
ने
एक
धाकड़
छक्के
का
मज़ा
उठाया
लेकिन
किसी
ने
यह
नहीं
सोचा
था
कि
बल्लेबाज
आउट
होकर
पवेलियन
लौटने
वाला
है।
गेंदबाज
ने
भी
एक
बार
मान
लिया
था
कि
एक
जोरदार
छक्का
पड़ा
है।
अगले
ही
पल
अपील
के
बाद
बल्लेबाज
आउट
हो
गए
और
वीडियो
भी
वायरल
हो
गया।

English summary

bizarre out in england batter hits a six but he got dismissed watch video




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!