VIDEO- इंग्लैंड के बल्लेबाज ने जड़ा जोरदार छक्का लेकिन अम्पायर ने दिया आउट, जानें कैसे हुई अजीब घटना | bizarre out in england batter hits a six but he got dismissed watch video

Cricket
oi-Naveen Sharma
क्रिकेट
में
कई
बार
ऐसा
देखा
गया
है
जब
खिलाड़ी
अजीबोगरीब
तरीके
से
आउट
होकर
मैदान
से
बाहर
चले
जाते
हैं।
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
से
लेकर
घरेलू
क्रिकेट
में
ऐसा
होता
है।
ऐसा
कभी
देखने
को
नहीं
मिलता
जब
लम्बा
छक्का
जड़ने
के
बाद
खिलाड़ी
आउट
हो
जाता
है।
इंग्लैंड
के
घरेलू
क्रिकेट
में
ऐसा
ही
कुछ
देखने
को
मिला
है।
बल्लेबाज
ने
गेंद
को
सीमा
रेखा
से
बाहर
भेज
दिया
और
छह
रन
थे
लेकिन
विपक्षी
टीम
ने
अपील
कर
दी
और
उनको
आउट
दिया
गया।
मिडिलसेक्स
के
बल्लेबाज
टॉडी
रोलैंड
बेहद
नाटकीय
अंदाज
में
आउट
हुए।

मिडिलसेक्स
के
कप्तान
रोलैंड
ने
लॉन्गऑन
के
ऊपर
से
लम्बा
शॉट
जड़ते
हुए
छक्का
जड़
दिया।
शॉट
जड़ने
के
तुरंत
बाद
वह
थोड़ा
पीछे
की
तरफ
हुए
और
बल्ला
विकेट
को
लग
गया।
इससे
एक
गिल्ली
नीचे
गिर
गई।
कीपर
ने
यह
देखकर
अपील
कर
दी।
अन्य
खिलाड़ियों
ने
भी
अपील
की।
IND
vs
WI:
भारत-वेस्टइंडीज
के
बीच
पहले
वनडे
की
पिच
रिपोर्ट,
मौसम
को
लेकर
बड़ा
अपडेट
इस
दौरान
अम्पायर
ने
रिप्ले
देखा
तब
पाया
कि
बल्लेबाज
का
शॉट
छह
रन
के
लिए
चला
गया
लेकिन
शॉट
समाप्त
होते-होते
बल्ला
विकेट
में
लग
गया
था।
इस
वजह
से
बल्लेबाज
को
हिटविकेट
आउट
दे
दिया
गया।
इस
आउट
के
बाद
खुद
बल्लेबाज
को
भरोसा
नहीं
हुआ
कि
यह
कैसे
हुआ।
Out
hit
wicket?!Toby
Roland-Jones
thinks
he
has
planted
the
ball
for
six
but
knocks
the
bails
off
in
his
follow-through
#LVCountyChamp
pic.twitter.com/c0tJoutjr3—
LV=
Insurance
County
Championship
(@CountyChamp)
July
25,
2023
फैन्स
भी
हैरान
थे।
हर
किसी
ने
एक
धाकड़
छक्के
का
मज़ा
उठाया
लेकिन
किसी
ने
यह
नहीं
सोचा
था
कि
बल्लेबाज
आउट
होकर
पवेलियन
लौटने
वाला
है।
गेंदबाज
ने
भी
एक
बार
मान
लिया
था
कि
एक
जोरदार
छक्का
पड़ा
है।
अगले
ही
पल
अपील
के
बाद
बल्लेबाज
आउट
हो
गए
और
वीडियो
भी
वायरल
हो
गया।
English summary
bizarre out in england batter hits a six but he got dismissed watch video