IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे की पिच रिपोर्ट, मौसम को लेकर बड़ा अपडेट | India vs West Indies 1st One Day pitch report and weather update

Cricket
oi-Naveen Sharma
West
Indies
vs
India:
टेस्ट
सीरीज
के
बाद
भारत
और
वेस्टइंडीज
की
टीमें
एक
बार
फिर
से
मैदान
पर
उतरने
के
लिए
तैयार
हैं।
भारतीय
टीम
का
मुकाबला
पहला
वनडे
में
ब्रिजटाउन
में
होगा।
टेस्ट
सीरीज
में
1-0
से
जीत
के
कारण
टीम
इंडिया
के
हौसले
निश्चित
रूप
से
बुलंद
होंगे।
दूसरे
टेस्ट
मैच
में
भी
टीम
इंडिया
जीतने
की
तरफ
बढ़
रही
थी
लेकिन
वेस्टइंडीज
का
साथ
किस्मत
ने
दिया।
मुकाबले
के
दौरान
बारिश
ने
खलल
डाला
था
और
वह
मुकाबला
ड्रॉप
समाप्त
हो
गया
था।
पहले
वनडे
में
दोनों
टीमों
का
प्रयास
जीत
दर्ज
करना
होगा।
इस
मैच
में
जीत
के
साथ
सीरीज
में
बढ़त
भी
हासिल
होगी।

भारतीय
टीम
के
सीनियर
खिलाड़ी
खेलेंगे,
ऐसे
में
वेस्टइंडीज
की
टीम
के
लिए
काम
आसान
नहीं
होगा।
हालांकि
घरेलू
मैदानों
पर
खेलने
की
वजह
से
विंडीज
को
कम
नहीं
आँका
जा
सकता
है।
मौसम
और
पिच
की
भी
अहम
भूमिका
रहने
वाली
है।
आयरलैंड
दौरे
पर
नहीं
जाएंगे
भारत
के
कई
सीनियर
खिलाड़ी,
टीम
इंडिया
को
मिलेगा
नया
कप्तान?
भारत
बनाम
वेस्टइंडीज
पहले
वनडे
की
पिच
केन्सिंगटन
ओवल
की
पिच
बैटिंग
के
लिए
मददगार
होगी
लेकिन
यह
बाद
में
बैटिंग
के
दौरान
ज्यादा
ठीक
रहेगी।
ऐसे
में
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
जा
सकता
है।
बाद
में
बैटिंग
करने
वाली
टीम
को
25
मैचों
में
जीत
मिली
है।
पहले
बैटिंग
करने
वाली
टीम
को
बड़ा
स्कोर
करना
पड़ेगा।
भारत
बनाम
वेस्टइंडीज
पहले
वनडे
का
मौसम
अपडेट
टेस्ट
मुकाबले
के
दौरान
बारिश
ने
काम
खराब
कर
दिया
था
और
भारतीय
टीम
से
एक
जीत
छीन
ली
थी।
बारबाडोस
में
होने
वाले
इस
वनडे
मैच
में
बारिश
को
लेकर
स्थिति
साफ़
दिख
रही
है।
फैन्स
के
लिए
ख़ुशी
की
बात
है।
मुकाबले
में
बारिश
नहीं
होगी।
मौसम
गर्म
रहेगा
लेकिन
बारिश
की
काफी
कम
संभावना
है।
दोनों
टीमें
वेस्टइंडीज:
शाई
होप
(कप्तान),
रोवमैन
पॉवेल
(उप-कप्तान),
एलिक
अथान्ज,
काइल
मेयर्स,
यानिक
कारिया,
कीसी
कार्टी,
डोमिनिक
ड्रेक्स,
शिमरोन
हेटमायर,
अल्ज़ारी
जोसेफ,
ब्रैंडन
किंग,
गुडाकेश
मोटी,
रोमारियो
शेफर्ड,
केविन
सिंक्लेयर,
ओशेन
थॉमस,
जेडन
सील्स।
भारत:
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
हार्दिक
पंड्या
(उपकप्तान),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
संजू
सैमसन
(विकेटकीपर),
विराट
कोहली,
शुभमन
गिल,
सूर्यकुमार
यादव,
अक्षर
पटेल,
रवींद्र
जडेजा,
रुतुराज
गायकवाड़,
युजवेंद्र
चहल,
कुलदीप
यादव,
मोहम्मद
सिराज,
मुकेश
कुमार,
जयदेव
उनादकट,
शार्दुल
ठाकुर,
उमरान
मलिक।
English summary
India vs West Indies 1st One Day pitch report and weather update
Source link