स्पोर्ट्स/फिल्मी

RR vs CSK Match: जयपुर में सीजन का दूसरा मैच आज, इस पिच पर कौन सा बॉलर लेगा सबसे ज्यादा विकेट | IPL 2023 RR vs CSK Match number 37 bowling prediction in Hindi: Who will take most wickets today

RR vs CSK Match: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में आरआर और सीएसके एक-दूसरे के आमने-सामने हैं जहां सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी रहने की उम्मीद है। देखते हैं कौन से बॉलर सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 RR vs CSK


CSK
vs
RR
Today
Match
Prediction
in
Hindi:

चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
आज
जयपुर
के
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
आमने-सामने
होंगी।
यहां
पिछली
बार
एक
मुकाबला
खेला
गया
था
और
पिच
धीमी
थी।
माना
जा
रहा
है
आज
भी
स्लो
बॉलर्स
को
ज्यादा
मदद
मिलेगी।
देखते
हैं
आज
सबसे
ज्यादा
विकेट
कौन
ले
सकता
है।


1.

रवींद्र
जडेजा
आरआर
के
खिलाफ
17
मैचों
में
20
विकेट
ले
चुके
हैं।
उन्होंने
पिछले
मैचों
में
शानदार
बोलिंग
की
है
और
लगातार
विकेट
लिए
हैं।
वे
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
20.25
की
औसत
गेंदबाजी
में
रखते
हैं।
साथ
ही
जडेजा
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
24.6
की
औसत
से
5
विकेट
ले
चुके
हैं।


2.

रविचंद्रन
अश्विन
भी
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
सफल
रहे
हैं
जिन्होंने
10
पारियों
में
25.73
की
औसत
के
साथ
11
विकेट
चटकाए
हैं
और
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
की
छह
पारियों
में
6
विकेट
भी
ले
चुके
हैं।
अगर
आज
की
पिच
धीमे
गेंदबाजों
को
और
स्पिन
को
मदद
करती
है
तो
ये
गेंदबाज
विकेट
लेगा।

RR vs CSK: 'स्लो' पिच पर किसके बल्ले से निकलेगा रनों का 'फ्लो', कौन बनाएगा आज सबसे ज्यादा रनRR
vs
CSK:
‘स्लो’
पिच
पर
किसके
बल्ले
से
निकलेगा
रनों
का
‘फ्लो’,
कौन
बनाएगा
आज
सबसे
ज्यादा
रन


3.

ट्रेंट
बोल्ट
ऐसे
गेंदबाज
हैं
जो
आज
की
सतह
पर
बढ़िया
विकेट
निकालकर
दे
सकते
हैं
और
उन्होंने
पिछले
कुछ
मैचों
में
लगातार
सफलता
पाई
भी
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
वे
11
पारियों
में
13
विकेट
ले
चुके
हैं।
पिछली
बार
जब
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
एक
मैच
हुआ
था
तो
उन्होंने
चार
ओवर
में
मात्र
16
रन
देकर
एक
विकेट
लिया
था।


4.

आज
की
धीमी
पिच
पर
महेश
तीक्षणा
बढ़िया
विकल्प
हो
सकते
हैं
जिन्होंने
अपने
पिछले
मैच
में
4
ओवर
में
32
रन
देकर
दो
विकेट
लेकर
फॉर्म
में
वापसी
के
संकेत
दिए
थे।
इन्हें
सिर्फ
सपोर्टिंग
हालातों
के
लिए
चुना
जा
रहा
है
क्योंकि
वे
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
अभी
तक
कोई
विकेट
नहीं
ले
पाए
हैं
और
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
भी
ये
उनका
पहला
मुकाबला
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
KKR
के
Rinku
Singh
से
5
Sixer
खाने
के
बाद
GT
के
Yash
Dayal
की
तबीयत
खराब
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 RR vs CSK Match number 37 bowling prediction in Hindi: Who will take most wickets today


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!