स्पोर्ट्स/फिल्मी

आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे भारत के कई सीनियर खिलाड़ी, टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान? | Many senior players will not travel to ireland due to asia cup 2023

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Indian
Cricket
Team
:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टी20
सीरीज
की
समाप्ति
के
बाद
भारतीय
टीम
आयरलैंड
में
सीरीज
खेलेगी।
तीन
मैचों
की
यह
सीरीज
18
अगस्त
से
शुरू
हो
रही
है।
कई
रेगुलर
खिलाड़ी
इस
टीम
का
हिस्सा
नहीं
होंगे।
आयरलैंड
के
खिलाफ
कई
ऐसे
खिलाड़ी
होंगे,
जो
एशिया
कप
की
टीम
में
नहीं
खेलेंगे।

क्रिकबज
के
अनुसार
भारतीय
टीम
के
कोच
राहुल
द्रविड़
चाहते
हैं
कि
टीम
इंडिया
के
खिलाड़ी
एशिया
कप
की
तैयारी
के
लिए
लगाये
गए
कैम्प
का
हिस्सा
हों।
यह
भी
देखा
जाएगा
कि
क्या
हार्दिक
पांड्या
भी
आयरलैंड
के
खिलाफ
नहीं
खेलेंगे।
अगर
ऐसा
होता
है,
तो
टीम
को
नया
कप्तान
मिलेगा।

team india

हार्दिक
पांड्या,
शुभमन
गिल,
संजू
सैमसन,
सूर्यकुमार
यादव,
ईशान
किशन,
संजू
सैमसन
आदि
खिलाड़ी
शायद
आयरलैंड
दौरे
पर
खेलने
के
लिए
नहीं
जाएंगे।
ये
सभी
भारतीय
खिलाड़ी
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टी20
सीरीज
खेलने
वाले
हैं
और
टीम
इंडिया
में
शामिल
भी
हैं।

रिपोर्ट
में
यह
भी
कहा
गया
है
कि
जसप्रीत
बुमराह
काफी
समय
से
नहीं
खेले
हैं,
ऐसे
में
फिटनेस
के
लिए
वह
आयरलैंड
दौरे
पर
खेलेंगे।
वनडे
प्रारूप
में
वापस
आने
से
पहले
उनकी
फिटनेस
का
बेहतर
होना
जरूरी
है।
2022
में
बुमराह
को
पीठ
में
चोट
लग
गई
थी।
इसके
बाद
वह
मैदान
से
बाहर
हैं।

SL vs PAK: 23 वर्ष के पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, टीम को पहुंचाया 450 के पारSL
vs
PAK:
23
वर्ष
के
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
ने
जड़ा
दोहरा
शतक,
टीम
को
पहुंचाया
450
के
पार

राहुल
द्रविड़
और
कोचिंग
स्टाफ
के
अन्य
सदस्य
भी
आयरलैंड
दौरे
पर
बदलने
वाले
हैं।
वीवीएस
लक्ष्मण
मुख्य
कोच
की
भूमिका
में
रहेंगे।
लक्ष्मण
साल
2022
में
भी
कुछ
मौकों
पर
टीम
इंडिया
के
हेड
कोच
रहे
हैं।
ऐसे
में
एक
बार
फिर
से
वह
बतौर
कोच
दिखाई
दे
सकते
हैं।

जहाँ
तक
कप्तान
की
बात
है,
तो
ऋतुराज
गायकवाड़
को
यह
जिम्मा
दिया
जा
सकता
है।
एशियाई
खेलों
के
लिए
गायकवाड़
को
टीम
इंडिया
का
कप्तान
बनाया
गया
है।
सितम्बर
में
चीन
में
एशियाई
खेल
होने
हैं।
आयरलैंड
दौरे
पर
भी
गायकवाड़
को
यह
जिम्मा
दिया
जा
सकता
है।

English summary

Many senior players will not travel to ireland due to asia cup 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!