खास खबरडेली न्यूज़

दिन दहाड़े हुई महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: पति ने 6 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी हत्या, पति सहित ४ आरोपी गिरफ्तार…

छतरपुर में दिन दहाड़े हुई महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा आज प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक ने किया। चरित्र संदेह के चलते महिला की हत्या उसके पति ने ही 6 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी। मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले 4 आरोपियों और सरकारी कॉलेज में लैब असिस्टेंट पति को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी अमित सांघी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रकरण की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतिका ज्योति शुक्ला पर चरित्र संदेह के कारण उसके पति ने उसकी हत्या करने की योजना बनाकर आरोपियों को 6 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने मामले को लेकर सीसीटीवी खंगाले। हमने घटना के कुछ दिन पहले और बाद के फूटेज खंगाले। इस दौरान चारों आरोपियों की लोकेशन चौबे कॉलोनी में ट्रेस हुई । इसके बाद एक घर लोकेट हुआ। हमने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि इन्होंने मर्डर से पहले रैकी थी। इसके बाद नकाब बांधकर महिला की हत्या कर दी। आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि महिला का पति शासकीय कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर हैं। उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। महिला के पति आरोपियों से मॉर्निंग वॉक के दौरान पहचान हुई थी। रुपए के लालच में आरोपियों ने हत्याकांड काे अंजाम दे दिया।

21 जुलाई को महिला छतरपुर के भैंसासुर मुक्तिधाम के पीछे 2 बाइक सवार व्यक्तियों ने एक महिला को गोली मार दी थी। घायल महिला की हालत गंभीर होने से उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। महिला की हालत गंभीर होने से उसे ग्वालियर रैफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। महिला के साथ घटना में घायल शांति नगर कॉलोनी निवासी सूर्याश उर्फ छोटू पिता चुनकू प्रजापति (18) की शिकायत पर अज्ञात 4 नकाबपोशों के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में अपराध पंजीबद्ध किया था।

10 हजार का इनाम और विशेष टीम गठित की
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सागर जोन पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक छत्तरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित साधी ने एक टीम गठित की थी। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी को शामिल किया गया। साथ ही प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए 26 जुलाई को 5 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, एक 12 बोर का देशी कट्टा, एक 315 बोर का देशी कट्टा, 05 मोबाइल फोन, 20,100 रुपए नगद जब्त किए गए।

इनकी रही अहम भूमिका
कोतवाली छतरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उनि रवि उपाध्याय, उनि देवेन्द्र सिंह यादव, उनि, छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, मनोज साहू, ओमपाल सिंह, राजेश पाठक, पवन कुमार, साइबर सेल प्रभारी उनि सिद्धार्थ शर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर, किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, राहुल भदोरिया, विजय सिंह साइबर सेल छतरपुर, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक रुपेश कबीर, कपिंद्र सिंह घोष, रामशरण त्रिपाठी, सतेंद्र यादव, राजेश पटेल,सतीष थाना यातायात की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!