Chhatarpur:सामने आ रही Bjp की कलह, भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगे आरोप- उम्मीदवारी के लालच में असल काम भूलते जा रहे – Chhatarpur: Bjp’s Discord Coming To The Fore, Allegations On Bjp District President – Forgetting The Real Work

छतरपुर भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही नाराजगी भी खुलकर सामने लगी है। सीहोर से भी मामले सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों जिले के कुछ मंडल अध्यक्षों को उनके पद से पृथक कर दिया गया है, जिसके बाद से उनके द्वारा लगातार भाजपा जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों जहां नौगांव में जिलाध्यक्ष को विरोध झेलना पड़ा था तो वहीं अब हरपालपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
हरपालपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह परिहार ने कहा है कि जिलाध्यक्ष अपनी उम्मीदवारी के चक्कर में पार्टी, संगठन के काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को हरपालपुर के सर्किट हाउस में चल रही प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र परिहार ने कहा कि जब से बिजावर विधायक सपा से भाजपा में शामिल हुए हैं तभी से जिलाध्यक्ष मलखान सिंह महाराजपुर विधानसभा से उम्मीदवारी करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका ध्यान पार्टी और संगठन के काम पर न होकर अपनी चुनावी दावेदारी करने में ज्यादा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि इसी के चलते जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों पर दबाव बनाया था। उन्होंने कहा हम संगठन के लिए काम करेंगे, किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं। आरोप है कि जिलाध्यक्ष मलखान सिंह विधानसाभा से बाहर के व्यक्ति हैं। यदि पार्टी विधानसभा में बाहर के व्यक्ति को टिकट देगी तो उसका समर्थन नहीं किया जाएगा, फिर वो चाहे कोई भी हो।
Source link