IND vs WI: फ्लाइट में देरी के कारण नाराज हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, BCCI को पत्र लिख की ये अपील | ind vs wi top India cricketers miffed due to wait for a long time at the airport

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
vs
West
Indies
ODI
Series:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
में
1-0
से
मिली
जीत
के
बाद
टीम
इंडिया
27
जुलाई
से
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
खेलने
के
लिए
तैयार
है,
इस
बीच
त्रिनिदाद
से
बारबाडोस
की
यात्रा
को
लेकर
टीम
इंडिया
को
जो
परेशानी
झेलनी
पड़ी
उसकी
शिकायत
अब
बीसीसीआई
(BCCI)
से
की
गई
है।
दरअसल,
एक
वनडे
सीरीज
(IND
vs
WI
ODI
series)
के
लिए
बारबाडोस
रवाना
होने
के
लिए
टीम
को
एयरपोर्ट
पर
काफी
देर
इंतजार
करना
पड़ा।
फ्लाइट
में
देरी
के
कारण
खिलाड़ी
देर
रात
तक
बारबाडोस
(Barbados)
पहुंच
सके,
जिसके
कारण
खिलाड़ियों
को
परेशानी
झेलनी
पड़ी।
ऐसे
में
टीम
मैनेजमेंट
ने
बीसीसीआई
(BCCI)
से
रात
की
फ्लाइट
न
बुक
करने
के
लिए
कहा
है।

उड़ान
में
देरी
के
कारण
खिलाड़ी
हुए
नाराज
रोहित
शर्मा,
विराट
कोहली
और
अन्य
जो
वनडे
टीम
का
हिस्सा
थे,
उन्हें
रात
11
बजे
त्रिनिदाद
से
यात्रा
करनी
थी
और
पहले
वनडे
के
आयोजन
स्थल
बारबाडोस
में
सुबह
जल्दी
पहुंचना
था,
लेकिन
इंडियन
एक्सप्रेस
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
उड़ान
में
देरी
हुई
और
लगभग
3
बजे
उड़ान
भरी,
जिससे
खिलाड़ियों
का
गुस्सा
फूट
पड़ा।
दरअसल,
दूसरा
टेस्ट
सोमवार
को
समाप्त
हो
गया
और
पहला
वनडे
गुरुवार
को
होना
है।
रिपोर्ट
में
आगे
कहा
गया
है
कि
भारतीय
टीम
मैनेजमेंट
ने
बीसीसीआई
से
यह
भी
अनुरोध
किया
है
कि
अब
से
देर
रात
की
उड़ानें
न
रखें
क्योंकि
खिलाड़ियों
को
मैचों
के
बीच
में
सोने
के
लिए
पर्याप्त
समय
की
आवश्यकता
होती
है।
रिपोर्ट
में
बीसीसीआई
के
एक
सूत्र
के
हवाले
से
कहा
गया
कि,
‘वे
रात
8:40
बजे
होटल
से
हवाईअड्डे
के
लिए
निकले
थे
और
उन्हें
हवाईअड्डे
पर
काफी
देर
तक
इंतजार
करना
पड़ा।
टीम
मैनेजमेंट
ने
हमसे
देर
रात
की
उड़ान
के
बजाय
सुबह
की
उड़ान
बुक
करने
का
अनुरोध
किया
है
क्योंकि
खिलाड़ी
खेल
के
बाद
कुछ
आराम
चाहते
हैं।
बीसीसीआई
इस
पर
सहमत
हो
गया
है
और
अगले
कार्यक्रम
को
संशोधित
करने
की
योजना
बना
रहा
है।’
उड़ान
में
देरी
और
व्यस्त
यात्रा
कार्यक्रम
के
कारण
टेस्ट
टीम
के
सदस्यों
ने
बारबाडोस
में
अभ्यास
सत्र
को
छोड़ने
का
फैसला
किया
है।
टेस्ट
टीम
के
सदस्य
जो
वनडे
टीम
का
भी
हिस्सा
हैं,
वे
हैं
रोहित
शर्मा,
विराट
कोहली,
मोहम्मद
सिराज,
रवींद्र
जडेजा,
इशान
किशन,
शुभमन
गिल,
ऋतुराज
गायकवाड़,
शार्दुल
ठाकुर,
जयदेव
उनादकट,
अक्षर
पटेल
और
मुकेश
कुमार।
इसके
अलावा
उप-कप्तान
हार्दिक
पंड्या,
सूर्यकुमार
यादव,
संजू
सैमसन,
स्पिनर
युजवेंद्र
चहल
और
कुलदीप
यादव
और
तेज
गेंदबाज
उमरान
मलिक
तीन
मैचों
की
सीरीज
के
लिए
कुछ
दिन
पहले
ही
बारबाडोस
पहुंच
गए
थे।
पहले
दो
वनडे
बारबाडोस
में
होने
वाले
हैं,
इससे
पहले
खिलाड़ी
अंतिम
वनडे
के
लिए
फिर
से
त्रिनिदाद
जाएंगे।
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
में
सभी
की
निगाहें
सूर्यकुमार,
सैमसन,
कुलदीप
पर
हैं
भारत
ने
टेस्ट
सीरीज
1-0
से
जीती
लेकिन
एशिया
कप
और
वनडे
विश्व
कप
से
पहले
ये
तीन
वनडे
भारत
के
लिए
संजू
सैमसन,
उमरान
मलिक
और
युजवेंद्र
चहल
और
कुलदीप
यादव
जैसे
खिलाड़ियों
पर
नजर
डालने
का
आखिरी
मौका
होगा।
English summary
ind vs wi top India cricketers miffed due to wait for a long time at the airport
Source link