भारतीय टीम को लेकर पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, कहा इस बार भी वर्ल्ड कप हम जीतेंगे | India favourite to win one day world cup says Kapil dev

Cricket
oi-Naveen Sharma
Kapil
Dev
on
ODI
World
Cup:
भारत
में
साल
2011
में
वनडे
वर्ल्ड
कप
खेला
गया
था।
उस
समय
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
कप्तानी
में
टीम
इंडिया
को
जीत
का
स्वाद
चखने
का
मौका
मिला
था।
अब
इस
साल
भारत
में
वर्ल्ड
कप
होना
है।
ऐसे
में
टीम
इंडिया
फेवरेट
होगी।
कपिल
देव
का
मानना
है
कि
टीम
इंडिया
जीतेगी।
पीटीआई
के
अनुसार
कपिल
देव
ने
कहा
कि
अभी
टीम
की
घोषणा
नहीं
हुई
है
लेकिन
भारत
हमेशा
से
टूर्नामेंट
में
फेवरेट
के
रूप
में
जाता
है।
हर
बार
ऐसा
देखने
को
मिलता
है।
उन्होंने
कहा
कि
यह
इस
बात
पर
भी
निर्भर
करता
है
कि
टीमें
उम्मीदों
पर
खरा
किस
तरह
उतरती
हैं।

ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
भारत
में
खेलने
आएगी,
वर्ल्ड
कप
से
पहले
वनडे
सीरीज
का
शेड्यूल
घोषित
कपिल
देव
ने
कहा
कि
चार
साल
के
बाद
वनडे
वर्ल्ड
कप
आ
रहा
है
और
मुझे
उम्मीद
है
कि
इसके
लिए
खिलाड़ी
तैयार
हैं।
जो
भी
टीम
चुनी
जाएगी,
दोबारा
भारत
वर्ल्ड
कप
जीत
सकता
है।
हमने
पिछली
बार
घरेलू
मैदानों
पर
वर्ल्ड
कप
का
खिताब
हासिल
किया
था।
गौरतलब
है
कि
भारतीय
टीम
ने
भारत
में
पिछला
वर्ल्ड
कप
श्रीलंका
को
हराते
हुए
जीता
था।
मुंबई
के
वानखेड़े
स्टेडियम
में
फाइनल
मुकाबला
खेला
गया
था।
इसमें
धोनी
और
गौतम
गंभीर
ने
मिलकर
टीम
इंडिया
को
जीत
दिलाई
थी।
सचिन
तेंदुलकर
का
यह
अंतिम
वर्ल्ड
कप
था।
पिछले
तीन
वनडे
वर्ल्ड
कप
को
देखें,
तो
घरेलू
टीमों
ने
जीत
दर्ज
की
है।
भारत
ने
2011
में
जीत
दर्ज
की
थी।
इसके
बाद
2015
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
अपने
मैदानों
पर
वर्ल्ड
कप
की
ट्रॉफी
उठाई
थी।
साल
20]19
में
इंग्लैंड
ने
न्यूजीलैंड
को
करीबी
मैच
में
हराते
हुए
जीत
दर्ज
की
थी।
English summary
India favourite to win one day world cup says Kapil dev
Source link