स्पोर्ट्स/फिल्मी

WI vs IND: शतक के वाद विराट कोहली ने किया दिल जीतने वाला काम, जानें ऐसा क्या हुआ | WI vs IND: Virat kohli signs his bat in port of Spain cricket museum.

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Virat
Kohli
:
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
दूसरा
टेस्ट
मैच
ड्रॉ
समाप्त
हो
गया
लेकिन
विराट
कोहली
के
लिए
यह
मुकाबला
काफी
अहम
रहा।
ओवरसीज
में
टेस्ट
शतक
के
सूखे
को
खत्म
कर
कोहली
ने
अबका
मुंह
बंद
कर
दिया।
करियर
में
उनका
76वां
इंटरनेशनल
शतक
था।

कोहली
अपना
500वां
इंटरनेशनल
गेम
खेल
रहे
थे
और
इसमें
शतक
जड़ने
वाले
पहले
खिलाड़ी
बन
गए।
कोई
भी
अन्य
खिलाड़ी
इस
तरह
का
कीर्तिमान
हासिल
करने
में
सफल
नहीं
हो
पाया।
टीम
के
साथी
खिलाड़ियों
के
साथ
कोहली
को
अपना
बल्ला
साइन
करते
हुए
देखा
गया।

kohli

पोर्ट
ऑफ़
स्पेन
म्यूजियम
में
कोहली
ने
बल्ला
साइन
किया।
इसकी
फोटो
भी
सामने
आई।
कोहली
के
लिए
यह
मुकाबला
और
वेन्यू
दोनों
यादगार
रहे।
सचिन
तेंदुलकर
ने
भी
इसी
मैदान
पर
अपना
29वां
टेस्ट
शतक
जमाया
थ।
अब
कोहली
ने
भी
इसी
मैदान
पर
कीर्तिमान
स्थापित
किया।
कोहली
का
भी
29वां
टेस्ट
शतक
था।

WI vs IND: शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन के बाद जाफर ने दी रेटिंग, बताया आगे क्या होगाWI
vs
IND:
शुभमन
गिल
के
खराब
प्रदर्शन
के
बाद
जाफर
ने
दी
रेटिंग,
बताया
आगे
क्या
होगा

गौरतलब
है
कि
भारतीय
टीम
कीपहली
पारी
में
कोहली
के
बल्ले
से
121
रनों
की
शानदार
पारी
देखने
को
मिली।
टीम
इंडिया
को
438
रनों
के
स्कोर
तक
पहुंचाने
में
उनका
अहम
योगदान
रहा।
जडेजा
के
साथ
मिलकर
की
गई
शतकीय
भागीदारी
ने
टीम
को
बड़े
स्कोर
तक
पहुंचाया।

भारतीय
टीम
इस
टेस्ट
मैच
को
जीतने
के
काफी
करीब
थी
लेकिन
चौथे
और
पांचवें
दिन
बारिश
का
खलल
देखने
को
मिला
और
मुकाबला
रुक
गया।
भारतीय
टीम
जीत
से
वंचित
रह
गई।
टीम
इंडिया
1-0
से
सीरीज
जीतने
में
सफल
रही
लेकिन
दूसरा
टेस्ट
ड्रॉ
होने
से
नुकसान
भी
हुआ।

टेस्ट
मैच
से
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
4
अंक
मिलते
हैं
लेकिन
ड्रॉ
की
वजह
से
दोनों
टीमों
को
ही
2-2
अंक
मिले
हैं।
भारतीय
टीम
की
योजना
पूरे
चार
अंक
जुटाने
की
थी
लेकिन
यह
नहीं
हुआ।
अब
टीम
इंडिया
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
सफेद
गेंद
प्रारूप
में
सीरीज
खेलने
वाली
है,
पहले
वनडे
और
बाद
में
टी20
सीरीज
होगी।

English summary

WI vs IND: Virat kohli signs his bat in port of Spain cricket museum.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!