हरमनप्रीत कौर को किया जाएगा इतने मैचों के लिए बैन, बांग्लादेश में अम्पायरों को लताड़ा था | Harmanpreet Kaur may miss two matches in Asian Games 2023

Cricket
oi-Naveen Sharma
Harmanpreet
Kaur:
बांग्लादेश
दौरे
पर
हरमनप्रीत
कौर
के
बर्ताव
का
भारतीय
टीम
को
भुगतान
करना
पड़
सकता
है।
कौर
ने
खराब
अम्पायरिंग
को
लेकर
काफी
गुस्सा
दिखाया
था।
उन्होंने
ट्रॉफी
उठाते
समय
भी
विपक्षी
कप्तान
को
कहा
कि
अम्पायरों
को
भी
बुला
लो
क्योंकि
मैच
टाई
उन्होंने
ही
कराया
है।
तीसरे
वनडे
मैच
में
बांग्लादेश
की
तरफ
से
खराब
अम्पायरिंग
की
गई
थी।
इससे
मैच
टाई
हो
गया
और
भारत
का
सीरीज
जीतने
का
सपना
भी
टूट
गया।
भारतीय
टीम
के
पास
सीरीज
जीतने
का
मौका
था
लेकिन
सीरीज
1-1
से
बराबरी
पर
समाप्त
हो
गई
थी।

भारतीय
टीम
अपने
अगले
असाइनमेंट
में
चीन
के
हांगझू
में
होने
वाले
एशियाई
खेलों
में
मैदान
पर
उतरेगी।
इन
खेलों
में
टीम
इंडिया
के
पहले
दो
मैचों
से
हरमनप्रीत
कौर
को
बाहर
होना
पड़
सकता
है।
एशियाई
खेलों
में
इस
बार
भारत
की
पुरुष
और
महिला
टीम
को
भेजा
जाएगा।
आईसीसी
आचार
संहिता
का
अनुसार
24
महीनों
के
समय
में
खिलाड़ी
चार
डीमेरिट
अंक
हासिल
करता
है,
तो
उसे
बैन
का
सामना
करना
पड़ता
है।
इसमें
टेस्ट,
दो
वनडे
और
दो
टी20
में
जो
भी
पहले
आये,
उन
मैचों
में
बैन
का
प्रावधान
है।
हालांकि
भारतीय
कप्तान
पर
क्या
कार्रवाई
होगी,
यह
समय
ही
बताएगा।
WI
vs
IND:
बारिश
से
मैच
ड्रॉ
होने
पर
किसे
मिलेंगे
अंक?
जानें
4
पॉइंट्स
का
क्या
होगा
बांग्लादेश
के
खिलाफ
मैच
में
भारतीय
कप्तान
का
बर्ताव
काफी
अनुचित
था।
किसी
ने
भी
उनके
इस
व्यवहार
की
सराहना
नहीं
की।
उनको
आलोचना
का
ही
सामना
करना
पड़ा
है।
आउट
होने
के
बाद
हरमनप्रीत
कौर
ने
स्टंप्स
पर
प्रहार
कर
दिया।
इसके
बाद
अम्पायर
को
भी
कुछ
कहा।
मैच
समाप्त
होने
के
बाद
उन्होंने
प्रेजेंटेशन
सेरेमनी
में
भी
अम्पायरों
को
लपेट
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
अम्पायरों
के
कारण
मैच
टाई
हो
गया।
बांग्लादेश
की
टीम
का
इसमें
कोई
रोल
नहीं
है।
बांग्लादेश
क्रिकेट
टीम
की
को
अम्पायरों
का
पूरा
सहयोग
मिला
है।
उन
पर
दो
मैचों
का
बैन
लगने
के
आसार
हैं,
देखना
होगा
कि
आईसीसी
क्या
करती
है।
English summary
Harmanpreet Kaur may miss two matches in Asian Games 2023
Source link