‘विराट भैया ने दौड़कर मुझे…,’ पहले टेस्ट विकेट के बाद ऐसा क्या हुआ जो दूसरी दुनिया में चले गए मुकेश कुमार | ind vs wi 2nd test mukesh kumar says virat bhaiya ran up and hugged me

Cricket
oi-Sohit Kumar
West
Indies
vs
India,
2nd
Test:
इंडिया
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
का
दूसरा
और
अंतिम
मैच
तेज
गेंदबाज
मुकेश
कुमार
के
लिए
काफी
खास
रहा
है।
दूसरे
टेस्ट
के
लिए
डेब्यू
करने
वाले
मुकेश
को
जब
अपना
पहला
टेस्ट
विकेट
मिला
तो
उन्हें
विराट
कोहली
ने
दौड़कर
गले
से
लगा
लिया,
और
ये
पल
मुकेश
के
लिए
किसी
सपने
के
सच
होने
से
कम
नहीं
था
दरअसल,
अपने
30वें
जन्मदिन
से
कुछ
महीने
पहले
टेस्ट
क्रिकेट
में
पदार्पण
करने
वाले
बिहार
के
गोपालगंज
के
इस
खिलाड़ी
को
देर
से
ही
सही
पर
सफलता
मिल
गई।
पिछले
सात
वर्षों
में
उन्होंने
बंगाल
अंडर-23
से
लेकर
इंडिया
ए
तक
अपनी
काबिलियत
साबित
करते
हुए
टीम
इंडिया
का
सफर
तय
किया।

‘मैं
किसी
और
दुनिया
में
ही
चला
गया’
मोहम्मद
सिराज
के
साथ
बीसीसीआई
टीवी
से
बातचीत
में
उन्होंने
कहा
कि,
जब
मुझे
विकेट
मिला
तो
विराट
भैया
भागकर
आए
और
मुझे
गले
लगा
लिया।
मैं
किसी
और
दुनिया
में
ही
चला
गया।
इतने
साल
तक
टीवी
पर
जिसे
मैं
देखता
आया,
उसने
मुझे
गले
लगाया।
ये
अद्भुत
अनुभव
था।’
मुकेश
ने
आगे
बताया
कि,
‘जब
आप
(सिराज)
और
जेडी
(उनादकट)
भाई
गेंदबाजी
कर
रहे
थे,
तो
रोहित
भाई
ने
कहा,
‘यह
ऐसी
पिच
नहीं
है
जहां
आप
तुरंत
विकेट
ले
सकें।
आपको
कड़ी
मेहनत
करने
की
जरूरत
है।
मुझे
लगातार
गेंदबाजी
के
साथ
बल्लेबाज
को
सेट
करना
था।’
उन्होंने
आगे
बताया
कि,
‘जब
मुझे
पता
चला
कि
मैं
खेलूंगा,
तो
मैं
चौंक
गया,
और
वास्तव
में
चाहे
मैं
खेलूं
या
नहीं,
मैं
हमेशा
तैयार
रहता
हूं,
इसलिए
मैं
टीम
मीटिंग
में
भाग
लेने
गया,
यह
ध्यान
में
रखते
हुए
कि
मुझे
अपनी
प्रक्रिया
का
पालन
करना
होगा।
लेकिन
कुछ
मन
में
था
कि
मैं
खेल
सकता
हूं।’
उन्होंने
सिराज
से
बातचीत
करते
हुए
कहा
कि,
‘जब
यहां
सुबह
होती
है,
तो
भारत
में
शाम
होती
है।
इसलिए
शाम
तक
जब
मैं
होटल
पहुंचा,
तो
मैंने
अपनी
मां
से
बात
की,
यह
एक
खास
एहसास
था
मैंने
मां
से
बात
करते
हुए
कहा
कि
‘मां
मैं
देश
के
लिए
खेल
रहा
हूं।
मेरे
सभी
रिश्तेदार
और
वे
सभी
लोग
खुश
हैं
जिन्होंने
शुरू
से
मेरा
सपोर्ट
किया।’
English summary
ind vs wi 2nd test mukesh kumar says virat bhaiya ran up and hugged me
Source link