Emerging Asia Cup: फाइनल में भारत की हार के बाद दिनेश कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया | dinesh karthik champions trophy 2017 india a’s final defeat to pakistan a

Cricket
oi-Sohit Kumar
Pakistan
A
vs
India
A,
Final:
इमर्जिंग
एशिया
कप
2023
का
फाइनल
भारतीय
टीम
के
लिए
बेहद
निराशाजनक
रहा।
भारत
ए
को
खिताबी
मुकाबले
में
पाकिस्तान
ए
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
कुछ
दिन
पहले
ही
भारत
ए
ने
पाकिस्तान
टीम
को
8
विकेट
से
हराया
था,
लेकिन
जब
फाइनल
मुकाबले
की
बात
आई,
तो
यश
ढुल
एंड
कंपनी
का
प्रदर्शन
निराशाजनक
रहा।
भारत
ए
बनाम
पाकिस्तान
ए
फाइनल
मुकाबला
देखकर
अनुभवी
भारतीय
क्रिकेटर
दिनेश
कार्तिक
ने
2017
चैंपियंस
ट्रॉफी
फाइनल
को
याद
किया,
जहां
भारतीय
सीनियर
टीम
को
इसी
तरह
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।

दरअसल,
2017
चैंपियंस
ट्रॉफी
अभियान
में
भारतीय
टीम
ने
फाइनल
तक
शानदार
प्रदर्शन
किया
था,
पूरे
अभियान
में
अजेय
रही
थी।
जब
भारत
और
पाकिस्तान
अभियान
के
लीग
चरण
में
मिले
थे,
तो
सरफराज
अहमद
की
अगुवाई
वाली
टीम
को
विराट
कोहली
की
टीम
ने
हरा
दिया
था,
और
यहां
भी
फाइनल
में
पासा
पलट
गया।
कार्तिक
ने
ट्वीट
कर
लिखा,
‘पाकिस्तान
ए
ने
अच्छा
खेला।
भारत
ए
ने
अच्छी
कोशिश
की।
कठिन
हार
रही।
फाइनल
तक
शानदार
टूर्नामेंट
खेलने
के
बाद
हमेशा
एक
कड़वी
गोली
निगलनी
पड़ती
है।
आप
सीखना
जारी
रखें।
इस
परिणाम
के
बाद
आपमें
से
कुछ
को
चैंपियंस
ट्रॉफी
2017
की
याद
आ
जाएगी।’
मैच
की
बात
करें
तो
भारत
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
पाकिस्तान
ने
50
ओवर
में
352/8
रन
बनाए।
सईम
अयूब
ने
51
गेंदों
में
सात
चौकों
और
दो
छक्कों
की
मदद
से
59
रन
बनाए
और
साहिबज़ादा
फरहान
ने
62
गेंदों
में
चार
चौकों
और
छक्कों
की
मदद
से
65
रन
बनाए।
दोनों
खिलाड़ियों
के
बीच
121
रन
की
शुरुआती
साझेदारी
के
बाद
एक
विशाल
स्कोर
की
नींव
रखी
गई।
उनके
आउट
होने
के
बाद
पाकिस्तान
ए
187/5
पर
सिमट
गया,
लेकिन
तैयब
ताहिर
ने
यहां
से
टीम
की
कमान
संभाली।
उन्होंने
मुबासिर
खान
(47
गेंदों
में
35)
के
साथ
छठे
विकेट
के
लिए
126
रन
की
साझेदारी
की,
जिससे
पाकिस्तान
300
रन
के
पार
पहुंचा।
तैयब
ने
सिर्फ
71
गेंदों
में
12
चौकों
और
चार
छक्कों
की
मदद
से
108
रन
बनाए।
इस
पारी
ने
पाकिस्तान
को
विशाल
स्कोर
तक
पहुंचा
दिया।
इस
मुकाबले
में
भारत
वापसी
नहीं
कर
सका
और
40
ओवर
में
224
रन
पर
पूरी
टीम
सिमट
गई।
English summary
dinesh karthik champions trophy 2017 india a’s final defeat to pakistan a
Source link