पाकिस्तान ने पहले ही बना लिया था Final में इंडिया को हराने का मास्टरप्लान, ऐसे पता की बल्लेबाजों की कमजोरी | ind a vs pak a Mohammad Haris said his team prepared for watching videos of Indian batters

Cricket
oi-Sohit Kumar
Pakistan
A
vs
India
A,
Final:
भारत
ए
और
पाकिस्तान
ए
के
बीच
कोलंबो
में
इमर्जिंग
एशिया
कप
2023
का
फाइनल
मैच
खेला
गया।
इस
हाई-वोल्टेज
मुकाबले
को
पाकिस्तान
ए
ने
128
रनों
से
जीत
लिया
है।
भारतीय
टीम
40
ओवर
में
10
विकेट
खोकर
224
रन
पर
सिमट
गई।
बड़ी
बात
ये
है
कि
कप्तान
मोहम्मद
हारिस
की
टीम
ने
फाइनल
मुकाबले
की
तैयारी
भारतीय
बल्लेबाजों
के
वीडियो
देखकर
की
थी।
दरअसल,
पुरुष
इमर्जिंग
टीम
एशिया
कप
के
फाइनल
में
अपनी
टीम
की
जीत
के
बाद
पाकिस्तान
ए
के
कप्तान
मोहम्मद
हारिस
ने
कहा
कि
उनकी
टीम
ने
खिताबी
मुकाबले
की
तैयारी
के
लिए
प्रमुख
खिलाड़ियों
साई
सुदर्शन
और
अभिषेक
शर्मा
सहित
भारतीय
बल्लेबाजों
के
वीडियो
देखकर
फाइनल
की
तैयारी
की
थी।

मैच
के
बाद
प्रेजेंटेशन
में
हारिस
ने
कहा
कि,
‘सबसे
पहले
मैं
पूरे
पाकिस्तान
को
बधाई
देना
चाहूंगा।
ऐसा
ही
होता
है,
जब
आप
फाइनल
में
बड़े
रन
बनाते
हैं,
तो
विपक्षी
दबाव
में
आ
जाता
है
और
फिर
अगर
आप
लगातार
विकेट
लेते
हैं
तो
उनके
लिए
मुश्किल
हो
जाती
है।
हमने
पिछले
चार-पांच
मैचों
में
अलग-अलग
संयोजन
आजमाए,
अलग-अलग
खिलाड़ियों
को
आजमाया
और
यह
हमारे
लिए
अच्छा
रहा।’
उन्होंने
कहा
कि,
‘हमने
अपने
गेंदबाजों
को
भारतीय
बल्लेबाजों
के
वीडियो
दिखाए
थे।
साई
सुदर्शन
और
अभिषेक
उनके
मुख्य
खिलाड़ी
थे
और
हमने
सोचा
कि
अगर
हम
उन्हें
जल्दी
आउट
कर
सकें,
तो
इससे
हमें
मदद
मिलेगी।
हमारे
पास
एशिया
कप
भी
आ
रहा
है
और
उसके
बाद
विश्व
कप
भी
है।
श्रीलंका
स्पिन
खेलने
के
लिए
एक
कठिन
जगह
है।
इसलिए
यह
अच्छी
तैयारी
थी।’
मैच
की
बात
करें
तो
भारत
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
पाकिस्तान
ने
50
ओवर
में
352/8
रन
बनाए।
सईम
अयूब
ने
51
गेंदों
में
सात
चौकों
और
दो
छक्कों
की
मदद
से
59
रन
बनाए
और
साहिबज़ादा
फरहान
ने
62
गेंदों
में
चार
चौकों
और
छक्कों
की
मदद
से
65
रन
बनाए।
दोनों
खिलाड़ियों
के
बीच
121
रन
की
शुरुआती
साझेदारी
के
बाद
एक
विशाल
स्कोर
की
नींव
रखी।
उनके
आउट
होने
के
बाद,
पाकिस्तान
ए
187/5
पर
सिमट
गया,
लेकिन
तैयब
ताहिर
ने
यहां
से
टीम
की
कमान
संभाल
ली।
उन्होंने
मुबासिर
खान
(47
गेंदों
में
35)
के
साथ
छठे
विकेट
के
लिए
126
रन
की
साझेदारी
की,
जिससे
पाकिस्तान
300
रन
के
पार
पहुंचा।
तैयब
ने
सिर्फ
71
गेंदों
में
12
चौकों
और
चार
छक्कों
की
मदद
से
108
रन
बनाए।
इस
पारी
ने
पाकिस्तान
को
विशाल
स्कोर
तक
पहुंचाया।
टीम
इंडिया
के
लिए
रियान
पराग
(2/24)
और
राजवर्धन
हंगरगेकर
(2/48)
ने
दो-दो
विकेट
लिए।
मानव
सुथार,
निशांत
संधू
और
हर्षित
राणा
को
एक-एक
विकेट
मिला।
353
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
भारत
ने
साई
सुदर्शन
(29)
और
अभिषेक
शर्मा
के
बीच
64
रनों
की
तेज
साझेदारी
के
साथ
जवाब
दिया।
निकिन
जोस
(11)
के
जल्दी
आउट
होने
के
बाद
अभिषेक
ने
कप्तान
यश
(41
गेंदों
में
39)
के
साथ
तीसरे
विकेट
के
लिए
52
रन
की
साझेदारी
की।
अभिषेक
के
51
गेंदों
में
पांच
चौकों
और
एक
छक्के
की
मदद
से
61
रन
बनाकर
आउट
होने
के
बाद
भारत
मैच
में
वापसी
नहीं
कर
सका
और
40
ओवर
में
224
रन
पर
आउट
हो
गया।
English summary
ind a vs pak a Mohammad Haris said his team prepared for watching videos of Indian batters
Source link