‘वह खेल से बड़ी नहीं हैं…,’ हरमनप्रीत कौर पर भड़के मदन लाल, BCCI से की सख्त कार्रवाई की मांग | madan lal wants bcci to take very strict action against harmanpreet kaur

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
vs
Bangladesh:
बांग्लादेश
के
खिलाफ
तीसरे
वनडे
के
दौरान
और
उसके
बाद
मैदान
पर
जो
कुछ
हुआ
उसे
देखने
के
बाद
भारत
के
महान
तेज
गेंदबाज
मदन
लाल
ने
नाराजगी
व्यक्त
की
है।
मदन
लाल
ने
मैच
के
दौरान
हरमनप्रीत
कौर
के
व्यवहार
को
लेकर
काफी
नाराजगी
व्यक्त
की
है।
उन्होंने
कहा
कि
वह
खेल
से
बड़ी
नहीं
हैं।
दरअसल,
सीरीज
के
निर्णायक
मैच
के
दौरान
आउट
होने
पर
हरमनप्रीत
अंपायर
पर
भड़क
गईं।
एलबीडब्ल्यू
होने
के
बाद
उन्होंने
स्टंप्स
पर
गेंद
मारी
और
अंपायर
से
बहस
की
क्योंकि
अंपायर
ने
संकेत
दिया
था
कि
गेंद
पहले
बल्ले
पर
लगी
है।
हालांकि,
मैच
टाई
पर
समाप्त
हुआ
और
ट्रॉफी
दोनों
टीमों
के
बीच
साझा
की
गई।

मैच
के
बाद
प्रेजेंटेशन
के
दौरान
भारतीय
कप्तान
एक
बार
फिर
अंपायरों
पर
भड़की
और
अंपायरिंग
के
कुछ
फैसलों
को
दयनीय
बताया।
वह
यहीं
नहीं
रुकीं
और
ट्रॉफी
के
साथ
फोटो
सेशन
के
दौरान
हरमनप्रीत
ने
अंपायरों
को
भी
इसमें
शामिल
होने
के
लिए
बुलाया
और
उन्हें
बांग्लादेश
टीम
का
हिस्सा
होने
का
संकेत
दिया।
बांग्लादेश
की
कप्तान
निगार
सुल्तान
हरमनप्रीत
के
एक्शन
से
प्रभावित
नहीं
हुईं
और
उन्होंने
अपने
खिलाड़ियों
को
सत्र
से
बाहर
जाने
के
लिए
कहा।
बीसीसीआई
को
कार्रवाई
करनी
चाहिए-
मदन
लाल
मदन
लाल
ने
हरमनप्रीत
के
व्यवहार
के
बाद
ट्वीट
कर
लिखा,
‘बांग्लादेश
महिला
टीम
के
खिलाफ
हरमनप्रीत
का
व्यवहार
दयनीय
था।
वह
खेल
से
बड़ी
नहीं
है।
इससे
भारतीय
क्रिकेट
का
नाम
खराब
हुआ
है।
बीसीसीआई
को
बहुत
सख्त
अनुशासनात्मक
कार्रवाई
करनी
चाहिए।’
ये
भी
पढ़ें-
लाइव
शो
के
दौरान
भयानक
घटना
का
शिकार
हुए
दिग्गज
फुटबॉलर,
अस्पताल
में
भर्ती,
देखें
Video
बांग्लादेश
की
कप्तान
निगार
ने
इस
पर
अपनी
प्रतिक्रिया
जाहित
करते
हुए
कहा
कि,
‘यह
पूरी
तरह
से
उनकी
समस्या
है।’
‘मेरा
इससे
कोई
लेना-देना
नहीं
है।
एक
खिलाड़ी
के
रूप
में
वह
बेहतर
शिष्टाचार
दिखा
सकती
थी।
मैं
आपको
नहीं
बता
सकती
कि
क्या
हुआ,
लेकिन
वहां
(फोटोग्राफ
के
लिए)
मेरी
टीम
के
साथ
रहना
सही
नहीं
लगा।
यह
सही
माहौल
नहीं
था।
इसलिए
हम
वापस
चले
गए।
क्रिकेट
अनुशासन
और
सम्मान
का
खेल
है।’
English summary
madan lal wants bcci to take very strict action against harmanpreet kaur
Source link