लाइव शो के दौरान भयानक घटना का शिकार हुए दिग्गज फुटबॉलर, अस्पताल में भर्ती, देखें Video | former premier league star shaka hislop collapses on live camera during pre game

अमेरिका
के
कैलिफोर्निया
में
स्पेन
के
क्लब
रियल
मैड्रिड
और
इटली
के
क्लब
एसी
मिलान
के
बीच
फ्रेंडली
मैच
के
दौरान
एक
बड़ी
घटना
देखने
को
मिली।
दोनों
टीमों
के
बीच
मैच
से
पहले
इंग्लैंड
के
क्लब
वेस्ट
हैम
के
पूर्व
गोलकीपर
शाका
हिसलोप
लाइव
शो
को
कवर
करते
समय
अचानक
गिर
गए।
हिसलोप
को
तुरंत
ही
अस्पताल
ले
जाया
गया।
जहां
उनकी
हालत
स्थिर
बनी
हुई
है।
शाका
हिसलोप
के
साथी
डैन
थॉमस
ने
हेल्थ
अपडेट
देते
हुए
कहा
कि,
वह
होश
में
है,
वह
बात
कर
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा
कि,
‘स्पष्ट
रूप
से
किसी
भी
बारे
में
कुछ
कहना
बहुत
जल्दी
होगा,
हमने
उसके
परिवार
से
भी
बात
की
है।’
मुझे
लगता
है
कि
वह
इन
सबके
बारे
में
थोड़ा
शर्मिंदा
है।
उन्होंने
बहुत
माफी
मांगी
है।
वह
ऐसा
आदमी
नहीं
है
जो
पसंद
करता
हो
कि
लोग
उसके
बारे
में
हंगामा
करें।’
खेल
की
बात
करें
तो
स्पेनिश
दिग्गज
मैड्रिड
ने
2-0
से
पिछड़ने
के
बाद
शानदार
प्रदर्शन
किया
और
3-2
से
जीत
हासिल
कर
ली।
इंग्लिश
डिफेंडर
फिकायो
तोमोरी
ने
25
मिनट
के
बाद
क्रिश्चियन
पुलिसिक
कॉर्नर
को
नाकाम
करते
हुए
मिलान
को
बढ़त
दिलाई
और
स्कोर
1-0
कर
दिया।
इसके
बाद
लुका
रोमेरो
ने
दूसरा
गोल
कर
एसी
मिलान
को
2-0
से
आगे
कर
दिया।
Source link