स्पोर्ट्स/फिल्मी

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी के फैन हुए दिनेश कार्तिक, बताया कैसे संभाली गेंदबाजी | wi vs ind 2nd test dinesh karthik says rohit sharma has handled his fast bowlers well

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


West
Indies
vs
India,
2nd
Test:

भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
का
दूसरा
मैच
त्रिनिदाद
में
खेला
जा
रहा
है।
रोहित
शर्मा
की
अगुवाई
वाली
टीम
ने
पहले
मैच
में
शानदार
जीत
दर्ज
की
थी।
इस
बीच
भारत
के
विकेटकीपर
बल्लेबाज
दिनेश
कार्तिक
ने
कप्तान
रोहित
शर्मा
की
प्रशंसा
करते
हुए
कहा
कि
उन्होंने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
अपने
तेज
गेंदबाजों
को
बहुत
अच्छे
से
संभाला
है।


दिनेश
कार्तिक
ने
की
मोहम्मद
सिराज
की
प्रशंसा


क्रिकबज
के
साथ
बात
करते
हुए
कार्तिक
ने
कहा
कि
रोहित
ने
अपने
तेज
गेंदबाजों
को
अच्छी
तरह
से
संभाला
है।
उन्होंने
कहा
कि
जब
रिवर्स
स्विंग
चल
रही
थी
तो
मोहम्मद
सिराज
ने
शानदार
गेंदबाजी
की।
सिराज
ने
तीसरे
दिन
वेस्टइंडीज
के
विकेटकीपर
बल्लेबाज
जोशुआ
दा
सिल्वा
को
क्लीन
बोल्ड
किया।

wi vs ind 2nd test

दिनेश
कार्तिक
ने
कहा
कि,
‘मुझे
लगा
कि
रोहित
ने
अपने
तेज
गेंदबाजों
को
अच्छी
तरह
से
संभाला,
उन्हें
स्पैल
दिए,
उन्हें
वापस
लाए
और
स्पिनरों
को
भी
काफी
गेंदबाजी
दी
गई।
जब
रिवर्स
खेल
चल
रहा
था
तो
उन्होंने
सभी
गेंदबाजों
का
इस्तेमाल
किया।’
सिराज
ने
शानदार
गेंदबाजी
की।
इसलिए
अगर
वे
कुछ
अलग
कर
सकते
थे,
तो
इसके
लिए
ज्यादा
कुछ
करने
की
जरूरत
नहीं
है।’


ये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023:
मैनचेस्टर
टेस्ट
में
बारिश
फिर
बनी
विलेन,
5वें
दिन
भी
धुला
पहले
सेशन
का
खेल


दिनेश
कार्तिक
बोले-
या
तो
टीम
इंडिया
जीतेगी
या
ड्रॉ
होगा


उन्होंने
आगे
कहा
कि
या
तो
भारत
सीरीज
का
दूसरा
टेस्ट
जीतेगा
या
मैच
ड्रॉ
पर
समाप्त
होगा,
जिसका
नतीजा
वेस्टइंडीज
को
भुगतना
होगा।
कार्तिक
ने
कहा
कि,
‘यह
टेस्ट
मैच
केवल
दो
तरह
से
जा
रहा
है।
यह
या
तो
भारत
जीत
रहा
है,
जो
कि
बहुत
अधिक
संभावना
है,
या
ड्रॉ
होगा,
जोकि
वेस्टइंडीज
के
खेल
को
देखकर
लग
रहा
है।
भारत
को
जीतने
के
लिए
बस
यह
सुनिश्चित
करना
होगा
कि
वे
अगले
पांच
विकेट
जल्द
गिराएं।

English summary

wi vs ind 2nd test dinesh karthik says rohit sharma has handled his fast bowlers well


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!