WI vs IND: सिराज के पंजे ने वेस्टइंडीज को किया घायल, चौथे दिन मेजबान टीम 1 घंटे में ऑल आउट | WI vs IND Mohammed Siraj took 5 wickets west indies bowled out on 255 in first innings

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND:
वेस्टइंडीज
आयर
भारत
के
बीच
चल
रहे
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
चौथे
दिन
टीम
इंडिया
की
तरफ
से
बेहतरीन
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
देखने
को
मिला।
तीसरे
दिन
बारिश
से
खराब
हुए
ओवरों
को
पूरा
करने
के
लिए
आधा
घंटे
जल्दी
खेल
शुरू
हो
गया
था।
टीम
इंडिया
ने
धमाका
कर
दिया।
आज
के
दिन
में
वेस्टइंडीज
की
टीम
एक
घंटे
में
आउट
हो
गई।
इसका
क्रेडिट
मोहम्मद
सिराज
को
जाता
है।
सिराज
ने
तूफानी
गेंदबाजी
करते
हुए
कहर
बरपाया
और
वेस्टइंडीज
को
255
रनों
के
मामूली
स्कोर
पर
समेट
दिया।
भारतीय
टीम
को
183
रनों
की
बड़ी
बढ़त
हासिल
हुई।

कल
के
स्कोर
229/5
से
आगे
खेलते
हुए
वेस्टइंडीज
ने
एलिक
अथान्जे
का
विकेट
गंवाया।
वह
37
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
उनको
मुकेश
कुमार
ने
पवेलियन
की
राह
दिखा
दी।
इसके
बाद
मोहम्मद
सिराज
का
कहर
देखने
को
मिला
और
वेस्टइंडीज
को
लगातार
झटके
लगे।
Ashes
2023:
बारिश
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
बचाया
तो
रूट
को
आया
गुस्सा,
बोले
रात
10
बजे
तक
खेलेंगे
वेस्टइंडीज
के
पांच
विकेट
महज
26
रन
जोड़कर
आउट
हो
गए।
सिराज
ने
60
रन
देते
हुए
5
विकेट
अपने
नाम
किये।
जडेजा
और
मुकेश
कुमार
को
2-2
विकेट
हासिल
हुए।
उनके
अलावा
अश्विन
को
भी
एक
विकेट
मिला।
वेस्टइंडीज
इतना
जल्दी
आउट
हो
जाएगी,
यह
किसी
ने
नहीं
सोचा
था।
The
hero
of
Indian
fast
bowling.It’s
Miyan
Siraj
????pic.twitter.com/senEfzEBvh—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
July
23,
2023
विंडीज
की
पारी
में
कप्तान
ब्रैथवेट
ने
सबसे
ज्यादा
75
रनों
की
पारी
खेली।
उनके
अलावा
अन्य
सभी
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे।
तीसरे
दिन
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाज
क्रीज
पर
टिकने
में
सफल
रहे
थे
लेकिन
चौथे
दिन
एक
घंटे
भी
भारतीय
गेंदबाजी
को
नहीं
खेल
पाए।
गेंद
भी
नई
थी
और
सिराज
ने
काम
तमाम
कर
दिया।
English summary
WI vs IND Mohammed Siraj took 5 wickets west indies bowled out on 255 in first innings