स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND A vs PAK: तैयब ताहिर ने भारत के खिलाफ बल्ले से मचा दिया बवाल, जड़ा लिस्ट-A करियर का चौथा शतक | tayyab tahir completes 4th list a hundred during pakistan a vs india a final

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Pakistan
A
vs
India
A,
Final:

भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
कोलंबो
में
इमर्जिंग
एशिया
कप
2023
का
फाइनल
मैच
खेला
जा
रहा
है।
इस
हाई-वोल्टेज
मुकाबले
में
टीम
इंडिया
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया
है।
कप्तान
मोहम्मद
हारिस
की
अगुवाई
वाली
टीम
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
353
रन
का
लक्ष्य
रखा
है।
इस
दौरान
पाकिस्तान
के
लिए
तैयब
ताहिर
(108)
ने
शानदार
शतकीय
पारी
खेली।

भारत

के
खिलाफ
पाकिस्तान
को
जब
एक
बड़ी
पारी
की
जरूरत
थी,
ऐसे
समय
में
दाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
तैयब
ताहिर
ने
कमाल
का
प्रदर्शन
किया,
और
एक
बड़ी
पारी
खेलकर
टीम
को
सम्मानजनक
स्कोर
तक
पहुंचाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
तैयब
ने
152.11
की
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
करते
हुए
71
गेंदों
में
12
चौके
और
चार
छक्के
की
मदद
से
108
रन
बनाए।

IND-A vs PAK-A


ताहिर
ने
जड़ा
लिस्ट-A
करियर
का
चौथा
शतक


ताहिर
के
लिस्ट-A
करियर
का
यह
चौथा
शतक
है,
जिसे
उन्होंने
मात्र
66
गेंदों
में
पूरा
कर
लिया।
पाकिस्तानी
बल्लेबाज
ताहिर
ने
अब
तक
लिस्ट-A
क्रिकेट
में
कुल
53
मैच
खेले
हैं।
इस
दौरान
वह
43
की
औसत
और
89
से
अधिक
की
स्ट्राइक
रेट
से
2,300
रन
बना
चुके
हैं।
ताहिर
के
नाम
4
शतकों
के
अलावा
16
अर्धशतक
भी
दर्ज
हो
चुके
हैं।
इस
फॉर्मेट
में
उनका
बेस्ट
स्कोर
169
रन
है।


रियान
पराग
ने
गेंदबाजी
में
किया
कमाल


वहीं
दूसरी
ओर
टीम
इंडिया
के
लिए
रियान
पराग
और
राजवर्धन
हंगरगेकर
ने
शानदार
गेंदबाजी
करते
हुए
दो-
दो
विकेट
अपने
नाम
किए।
रियान
पराग
ने
लगातार
दो
गेंदों
पर
2
विकेट
लेकर
भारत
की
शानदार
वापसी
कराई।
पराग
ने
28वें
ओवर
की
पहली
गेंद
पर
उमर
यूसुफ
को
अपनी
ही
गेंद
पर
कैच
कर
पाकिस्तान
को
तीसरा
झटका
दिया।
इसके
बाद
अगली
गेंद
पर
कासिम
अकरम
को
हर्षित
राणा
के
हाथेां
कैच
कराकर
पाकिस्तान
को
एक
और
बड़ा
झटका
दिया।


भारत
की
प्लेइंग
इलेवन


यश
ढुल
(कप्तान),
बी
साई
सुदर्शन,
अभिषेक
शर्मा,
निकिन
जोस,
रियान
पराग,
निशांत
सिंधु,
ध्रुव
जुरेल
(विकेटकीपर),
मानव
सुथार,
युवराजसिंह
डोडिया,
हर्षित
राणा,
राजवर्धन
हंगरगेकर।


ये
भी
पढ़ें-
IND
A
vs
PAK
A:
रियान
पराग
ने
छुड़ाए
पाकिस्तान
बल्लेबाजों
के
पसीने,
2
गेंदों
पर
लगातार
चटकाए
दो
विकेट


पाकिस्तान
की
प्लेइंग
इलेवन


मोहम्मद
हारिस
(कप्तान),
सईम
अयूब,
साहिबजादा
फरहान,
ओमैर
यूसुफ,
तैयब
ताहिर,
कासिम
अकरम,मुबासिर
खान,
मेहरान
मुमताज,
मोहम्मद
वसीम,
अरशद
इकबाल,
सुफियान
मुकीम।

English summary

tayyab tahir completes 4th list a hundred during pakistan a vs india a final


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!