IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले युवा स्टार ने किया धोनी से मिली सलाह का खुलासा | IND vs PAK: Sai Sudharsan reveals mentorship from MS Dhoni and Virat Kohli ahead of Final Match

Cricket
oi-Antriksh Singh
India
A
vs
Pakistan
A
Final:
भारत
के
युवा
बल्लेबाज
साईं
सुदर्शन
ओपनर
के
तौर
पर
इमर्जिंग
एशिया
कप
के
फाइनल
में
अपना
बेहतरीन
प्रदर्शन
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
उन्होंने
आईपीएल
डोमेस्टिक
क्रिकेट
और
इंटरनेशनल
स्टेज
में
भी
अपने
जलवे
बिखेरे।
इस
बल्लेबाज
ने
एशिया
कप
की
ग्रुप
स्टेज
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
शानदार
शतक
लगाया
था।
वे
आईपीएल
में
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
खेलते
हैं।

हार्दिक
पांडे
की
कप्तानी
में
शानदार
प्रदर्शन
करने
वाले
सुदर्शन
मिले
हुए
मौकों
को
दोनों
हाथों
से
भुनाना
चाहते
हैं,
क्योंकि
उनकी
नजर
भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
निकट
भविष्य
पर
है
जहां
उनको
मौका
मिल
सकता
है।
वे
अभी
भी
21
साल
के
हैं
और
उन्होंने
स्टार
स्पोर्ट
से
बात
करते
हुए
महेंद्र
सिंह
धोनी
और
विराट
कोहली
के
बारे
में
बात
की।
इन
दोनों
ही
खिलाड़ियों
ने
इस
युवा
बल्लेबाज
के
करियर
में
बतौर
मेंटर
एक
रोल
निभाया
है।
सुदर्शन
कहते
हैं,
सभी
माही
भाई
के
बारे
में
जानते
हैं।
वे
कितने
शांत
हैं,
और
जब
भी
मैंने
उनसे
बात
की
है
तो
उन्होंने
मेरे
बारे
में
अधिक
से
अधिक
जानना
चाहा
है
और
ये
कि
मैं
अपनी
टीम
के
लिए
क्या
कर
सकता
हूं।
किसी
और
के
जैसा
बनने
और
करने
से
ज्यादा
बेहतर
यही
है
कि
आप
खुद
में
क्या
बेहतर
कर
सकते
हो,
ये
जानों।
साईं
सुदर्शन
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
चेन्नई
सुपर
किंग्स
टीम
के
खिलाफ
आईपीएल
2023
के
फाइनल
मुकाबले
में
काफी
अच्छी
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे।
लेकिन
बारिश
से
प्रभावित
इस
मैच
में
अपनी
टीम
को
विजेता
नहीं
पाए
थे।
विराट
कोहली
के
बारे
में
बात
करते
हुए
सुदर्शन
कहते
हैं
कि
विराट
कोहली
मानसिक
तौर
पर
बहुत
मजबूत
है।
मैं
उनसे
यह
चीज
जरूर
लेना
चाहूंगा।
मैंने
उनसे
भी
बातचीत
की
है।
ये
भी
पढ़ें-
‘ये
अनुशासन
और
सम्मान
का
खेल
है’,
हरमनप्रीत
कौर
पर
बांग्लादेश
की
कप्तान
निगार
ने
किया
पलटवार
आईपीएल
में
अपनी
8
पारियों
में
51
की
औसत
से
और
140
से
ऊपर
के
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
करने
वाले
बाएं
हाथ
के
खिलाड़ी
में
काफी
संभावनाएं
दिखती
है।
इसके
अलावा
फर्स्ट
क्लास
और
लिस्ट
ए
क्रिकेट
में
भी
उन्होंने
अपने
युवा
करियर
दिनों
में
काफी
भरोसा
दिखाया
है।
उन्होंने
एशिया
कप
की
ग्रुप
स्टेज
में
भारत
को
जीत
दिलाने
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
लगातार
दो
छक्के
जड़े
थे।
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
एक
और
फाइनल
मुकाबला
श्रीलंका
के
कोलंबो
के
प्रेमदासा
स्टेडियम
में
हो
रहा
है,
जहां
पाकिस्तान
का
स्कोर
48
ओवर
में
8
विकेट
के
नुकसान
पर
338
से
ऊपर
हो
चुका
था।
English summary
Sai Sudharsan has been in excellent form with his batting in recent months, shining for India A and Gujarat Titans. He prepares to open for India A in the final of the ACC Emerging Trophy against Pakistan A. Read more about his impressive journey and mentorship from MS Dhoni and Virat Kohli.
Source link