स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘ये अनुशासन और सम्मान का खेल है’, हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश की कप्तान निगार ने किया पलटवार | India vs Bangladesh: Harmanpreet Kaur’s Umpire Criticism Sparks Controversy, Nigar Sultana reacts

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


India
vs
Bangladesh:

भारत
और
बांग्लादेश
महिला
क्रिकेट
टीमों
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
का
अंतिम
मुकाबला
शेरे
बांग्ला
नेशनल
स्टेडियम
में
टाई
हो
गया।
हरमनप्रीत
कौर
द्वारा
इस
मैच
में
अंपायर
पर
की
गई
टिप्पणी
के
चलते
बात
और
भी
ज्यादा
बढ़
गई।

हरमनप्रीत
ने
मैच
के
बाद
अंपायरिंग
के
मानकों
को
दयनीय
कहा
था
और
कहा
था
कि
जब
अगली
बार
भारत
बांग्लादेश
के
दौरे
पर
आएगा,
तो
इन
सब
चीजों
से
डील
करना
होगा
और
उसी
हिसाब
से
तैयारियां
करनी
पड़ेंगी।

Nigar Sultana reacts Harmanpreet Kaurs Umpire Criticism

इसके
जवाब
में
बांग्लादेश
की
कप्तान
निगार
सुल्ताना
ने
हरमनप्रीत
पर
अंपायर
के
फैसले
का
सम्मान
नहीं
करने
का
आरोप
लगाया
है।
सुल्ताना
ने
तीसरे
मैच
के
बाद
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
कहा,
“यह
पूरी
तरह
से
हरमनप्रीत
की
समस्या
है।
मैं
इसमें
कुछ
नहीं
कर
सकती।
एक
खिलाड़ी
के
तौर
पर
आपको
ज्यादा
बेहतर
तरीके
से
पेश
आना
चाहिए
था।

“मैं
आपको
नहीं
बता
सकती
क्या
हुआ
था,
लेकिन
उन्होंने
जो
भी
कहा
वह
मेरी
टीम
के
लिए
सही
नहीं
था।
यह
सही
माहौल
नहीं
है।
इस
वजह
से
हम
लोग
वापस
चले
गए।
क्रिकेट
एक
अनुशासन
और
सम्मान
का
खेल
है।
अगर
वह
आउट
नहीं
होती
तो
अंपायर
उनको
आउट
क्यों
देते।
यह
पुरुष
इंटरनेशनल
क्रिकेट
के
अंपायर
थे,
तो
वे
अच्छे
थे।
हमें
उनके
फैसलों
की
कद्र
करनी
होगी।
अंपायर
का
फैसला
अंतिम
होता
है,
चाहे
आप
इसे
पसंद
कीजिए
या
नहीं।”


ये
भी
पढ़ें-
हरमनप्रीत
कौर
को
बड़ा
झटका,
75
प्रतिशत
जुर्माने
के
अलावा
मिलेंगे
3
डिमेरिट
प्वाइंट्स,
क्या
है
ये
मामला?

बता
दे,
इस
मैच
में
हरमनप्रीत
कौर
अपने
पगबाधा
फैसले
पर
खुश
नहीं
थी
और
उन्होंने
स्टंप
पर
अपना
बल्ला
दे
मारा
था।
उसके
बाद
उन्होंने
पवेलियन
लौटते
हुए
अंपायर
के
साथ
भी
बहस
की
थी।
इसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
हुआ
है,
जिसको
आप
यहां
पर
देख
सकते
हैं।

यह
एक
ऐसा
मैच
था
जहां
भारत
को
जीतना
चाहिए
था
लेकिन
उन्होंने
अपने
अंतिम
6
विकेट
केवल
34
रनों
के
स्कोर
पर
गंवा
दिए।
भारतीय
महिला
क्रिकेट
टीम
इसके
साथ
ही
एक-एक
से
सीरीज
को
बराबर
कर
पाई।
इससे
पहले
तीन
मैचों
की
टी20
सीरीज
में
महिला
टीम
इंडिया
ने
2-1
से
जीत
हासिल
करने
में
कामयाबी
दर्ज
की
थी।

English summary

India vs Bangladesh: Harmanpreet Kaur’s Umpire Criticism Sparks Controversy, Nigar Sultana reacts




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!