‘ये अनुशासन और सम्मान का खेल है’, हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश की कप्तान निगार ने किया पलटवार | India vs Bangladesh: Harmanpreet Kaur’s Umpire Criticism Sparks Controversy, Nigar Sultana reacts

Cricket
oi-Antriksh Singh
India
vs
Bangladesh:
भारत
और
बांग्लादेश
महिला
क्रिकेट
टीमों
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
का
अंतिम
मुकाबला
शेरे
बांग्ला
नेशनल
स्टेडियम
में
टाई
हो
गया।
हरमनप्रीत
कौर
द्वारा
इस
मैच
में
अंपायर
पर
की
गई
टिप्पणी
के
चलते
बात
और
भी
ज्यादा
बढ़
गई।
हरमनप्रीत
ने
मैच
के
बाद
अंपायरिंग
के
मानकों
को
दयनीय
कहा
था
और
कहा
था
कि
जब
अगली
बार
भारत
बांग्लादेश
के
दौरे
पर
आएगा,
तो
इन
सब
चीजों
से
डील
करना
होगा
और
उसी
हिसाब
से
तैयारियां
करनी
पड़ेंगी।

इसके
जवाब
में
बांग्लादेश
की
कप्तान
निगार
सुल्ताना
ने
हरमनप्रीत
पर
अंपायर
के
फैसले
का
सम्मान
नहीं
करने
का
आरोप
लगाया
है।
सुल्ताना
ने
तीसरे
मैच
के
बाद
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
कहा,
“यह
पूरी
तरह
से
हरमनप्रीत
की
समस्या
है।
मैं
इसमें
कुछ
नहीं
कर
सकती।
एक
खिलाड़ी
के
तौर
पर
आपको
ज्यादा
बेहतर
तरीके
से
पेश
आना
चाहिए
था।
“मैं
आपको
नहीं
बता
सकती
क्या
हुआ
था,
लेकिन
उन्होंने
जो
भी
कहा
वह
मेरी
टीम
के
लिए
सही
नहीं
था।
यह
सही
माहौल
नहीं
है।
इस
वजह
से
हम
लोग
वापस
चले
गए।
क्रिकेट
एक
अनुशासन
और
सम्मान
का
खेल
है।
अगर
वह
आउट
नहीं
होती
तो
अंपायर
उनको
आउट
क्यों
देते।
यह
पुरुष
इंटरनेशनल
क्रिकेट
के
अंपायर
थे,
तो
वे
अच्छे
थे।
हमें
उनके
फैसलों
की
कद्र
करनी
होगी।
अंपायर
का
फैसला
अंतिम
होता
है,
चाहे
आप
इसे
पसंद
कीजिए
या
नहीं।”
ये
भी
पढ़ें-
हरमनप्रीत
कौर
को
बड़ा
झटका,
75
प्रतिशत
जुर्माने
के
अलावा
मिलेंगे
3
डिमेरिट
प्वाइंट्स,
क्या
है
ये
मामला?
बता
दे,
इस
मैच
में
हरमनप्रीत
कौर
अपने
पगबाधा
फैसले
पर
खुश
नहीं
थी
और
उन्होंने
स्टंप
पर
अपना
बल्ला
दे
मारा
था।
उसके
बाद
उन्होंने
पवेलियन
लौटते
हुए
अंपायर
के
साथ
भी
बहस
की
थी।
इसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
हुआ
है,
जिसको
आप
यहां
पर
देख
सकते
हैं।
IND-W
captain
Harmanpreet
hit
the
stumps,
shouts
at
the
umpire
then
showed
middle
finger
&
thumb
to
the
fans
after
given
LBW
by
the
umpire,
claiming
it
was
bat.
She
Also
Complaint
about
Umpiring
In
Press
Conference
#HarmanpreetKaur
#INDWvsBANW
pic.twitter.com/4HY8nWff8x—
Saqlain
(@SaqlainHameeed)
July
22,
2023
Indian
Captain
#HarmanpreetKaur
blasts
Bangladesh
#Cricket
board,
calls
the
umpiring
and
management
pathetic.
She
also
exposed
the
board
for
insulting
the
members
of
the
Indian
high
commission
by
not
inviting
them
on
the
stage.@ImHarmanpreet
#indiancricket
#WomensWorldCup2023
pic.twitter.com/8qf4EB3zhT—
Thomas
(@News18PHHThomas)
July
22,
2023
यह
एक
ऐसा
मैच
था
जहां
भारत
को
जीतना
चाहिए
था
लेकिन
उन्होंने
अपने
अंतिम
6
विकेट
केवल
34
रनों
के
स्कोर
पर
गंवा
दिए।
भारतीय
महिला
क्रिकेट
टीम
इसके
साथ
ही
एक-एक
से
सीरीज
को
बराबर
कर
पाई।
इससे
पहले
तीन
मैचों
की
टी20
सीरीज
में
महिला
टीम
इंडिया
ने
2-1
से
जीत
हासिल
करने
में
कामयाबी
दर्ज
की
थी।
English summary
India vs Bangladesh: Harmanpreet Kaur’s Umpire Criticism Sparks Controversy, Nigar Sultana reacts