IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को मिली खुशखबरी! 100 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है पर्स | Big News Franchises to have Rs 100 Cr purse in IPL 2024 Auction

Cricket
oi-Amit Kumar
IPL
2024
Auction
News:
आईपीएल
हर
सीजन
के
साथ
और
भी
बेहतर
और
रोमांचक
होता
गया
है।
आईपीएल
2023
का
खिताब
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
कप्तानी
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
जीती
थी।
चेन्नई
की
टीम
ने
आईपीएल
में
पांच
बार
खिताब
जीतकर
मुंबई
इंडियंस
की
बराबरी
कर
ली।
अब
अगले
आईपीएल
यानी
आईपीएल
2024
को
लेकर
बडी
अपडेट
सामने
आई
है।
100
करोड़
तक
बढ़
सकता
है
पर्स:
आईपीएल
में
हिस्सा
लेने
वाली
दस
टीमों
के
पर्स
की
रकम
में
बढ़ोतरी
की
जा
सकती
है।
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
आईपीएल
2024
के
ऑक्शन
के
दौरान
फ्रेंचाइज
के
पर्स
को
100
करोड़
तक
बढ़ाया
जा
सकता
है।
इसका
मतलब
साफ
है
कि
टीमों
के
पास
खिलाड़ियों
को
खरीदने
के
लिए
पहले
से
अधिक
पैसा
होगा।

लगेगी
और
भी
महंगी
बोली:
पैसा
बढ़ाए
जाने
से
खिलाड़ियों
पर
लगने
वाली
बोली
और
महंगी
हो
सकती
है।
पिछले
सीजन
साढ़े
18
करोड़
की
बोली
सबसे
अधिक
सैम
कर्रन
पर
लगाई
गई
थी।
इंग्लैंड
के
इस
ऑलराउंडर
खिलाड़ी
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
प्रीति
जिंटा
की
टीम
ने
अपने
साथ
जोड़ने
में
कामयाबी
हासिल
की
थी।
फ्रेंचाइजी
को
होगा
फायदा:
अगर
पर्स
की
रकम
बढ़ती
है
तो
फ्रेंचाइजियों
को
इससे
फायदा
पहुंचेगा।
ऑक्शन
में
प्लेयर्स
को
खरीदकर
फ्रेंचाइजी
अब
अपनी
टीम
को
और
मजबूत
कर
सकती
है।
इस
सीजन
खेले
गए
आईपीएल
में
कई
टीमों
का
प्रदर्शन
बेहद
खराब
रहा
था।
ऐसे
में
वो
अपने
पुराने
खिलाड़ियों
को
रिलीज
कर
नए
खिलाड़ियों
पर
दांव
लगा
सकते
हैं।
VIDEO:
अजिंक्य
रहाणे
ने
एक
हाथ
से
लपका
कमाल
का
कैच,
हवा
में
सुपरमैन
की
उछले,
बल्लेबाज
भी
हैरान
ऑक्शन
के
डेट
का
ऐलान:
वर्ल्ड
कप
2023
खत्म
होने
के
बाद
बीसीसीआई
ऑक्शन
के
डेट
का
ऐलान
कर
सकती
है।
इनसाइड
स्पोर्ट्स
से
बातचीत
के
दौरान
बीसीसीआई
के
एक
अधिकारी
ने
इंटरव्यू
में
कहा
कि
इस
समय
बोर्ड
का
पूरा
ध्यान
आने
वाले
वर्ल्ड
कप
पर
है।
वर्ल्ड
कप
के
बाद
ही
आईपीएल
ऑक्शन
की
डेट
की
घोषणा
की
जा
सकती
है।
English summary
Big News Franchises to have Rs 100 Cr purse in IPL 2024 Auction
Source link