Ashes 2023: बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को हार से बचाया, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की मेहनत हुई बेकार | Ashes 2023: Rain become hurdle on day 4 Australia struggling to avoid defeat.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023:
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
का
चौथा
टेस्ट
मैच
दिलचस्प
मोड़
पर
है
लेकिन
चौथे
दिन
के
खेल
में
बारिश
खलनायक
के
किरदार
में
दिखी।
मैच
को
कुछ
मौकों
पर
रोकना
भी
पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
इस
दौरान
बल्लेबाजी
में
संघर्ष
कर
रही
थी।
चौथे
दिन
का
ज्यादातर
खेल
बारिश
की
भेंट
चढ़
गया।
जितना
भी
खेल
हुआ,
उसमें
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
मार्नस
लाबुशेन
के
बल्ले
से
रन
बरसे।
ज्यादा
रुककर
खेलने
से
ऑस्ट्रेलिया
को
विकेट
गिरने
का
खतरा
था।
ऐसे
में
लाबुशेन
ने
मौकों
का
लाभ
उठाया
और
आकर्षक
शॉट
जड़े।

लाबुशेन
ने
टिककर
बैटिंग
करते
हुए
अपना
शतक
पूरा
कर
लिया।
वह
111
रन
बनाकर
जो
रूट
का
शिकार
बने।
उनकी
पारी
में
10
चौके
और
2
छक्के
आए।
उनके
आउट
होने
के
बाद
बारिश
से
अंतिम
सेशन
में
खेल
रोकना
पड़ा।
उस
समय
स्कोर
5
विकेट
पर
214
रन
था।
(Photo:
England
Cricket
Twitter)
मिचेल
मार्श
और
कैमरन
ग्रीन
क्रमशः
31
और
3
रन
बनाकर
क्रीज
पर
खड़े
थे।
मार्क
वुड
के
खाते
में
3
विकेट
आए।
उनके
अलावा
क्रिस
वोक्स
और
जो
रूट
को
भी
1-1
विकेट
हासिल
हुआ।
हालांकि
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
को
पारी
से
हार
बचाने
के
लिए
61
रनों
की
आवश्यकता
है।
‘भारतीय
टीम
के
ऊपर
वर्ल्ड
कप
में
रहेगा
काफी
दबाव,’
दक्षिण
अफ़्रीकी
दिग्गज
ने
की
भविष्यवाणी
बारिश
की
वजह
से
इंग्लैंड
को
परेशानी
का
सामना
करना
पड़ा
है।
इंग्लैंड
की
टीम
इस
मैच
में
आगे
है
और
जीत
के
साथ
सीरीज
में
बराबरी
पर
आने
का
प्रयास
कर
रही
है।
अंतिम
दिन
के
खेल
में
इंग्लिश
टीम
ऑस्ट्रेलिया
को
जल्दी
आउट
करते
हुए
जीत
दर्ज
करना
चाहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
को
मैच
बचाने
के
लिए
बारिश
पर
निर्भर
रहना
पड़ेगा।
अंतिम
दिन
भी
अगर
बारिश
आती
है,
तो
सीरीज
में
इंग्लैंड
की
परेशानी
और
ज्यादा
बढ़
जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
फ़िलहाल
2-1
से
आगे
चल
रही
है।
अंतिम
मुकाबला
अब
काफी
अहम
रहने
वाला
है,
इंग्लैंड
जीतने
का
पूरा
प्रयास
करेगी।
English summary
Ashes 2023: Rain become hurdle on day 4 Australia struggling to avoid defeat.
Source link