WI vs IND: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में बारिश बनी खलनायक, ब्रैथवेट ने की बेहतरीन बैटिंग | WI vs IND: Rain stops play of day three and early lunch has been taken

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND:
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
त्रिनिदाद
में
चल
रहे
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
तीसरे
दिन
बारिश
का
खलल
देखने
को
मिला।
तीसरे
दिन
के
पहले
सेशन
में
बारिश
के
कारण
खेल
को
रोकना
पड़ा।
डेढ़
घंटे
के
खेल
के
बाद
बारिश
आई।
हालांकि
इस
दौरान
विंडीज
टीम
की
बेहतरीन
बैटिंग
देखने
को
मिली।
दिन
की
शुरुआत
में
क्रैग
ब्रैथवेट
और
किर्क
मैकेंजी
ने
टीम
इंडिया
के
गेंदबाजों
का
बखूबी
सामना
किया।
हालांकि
दोनों
बल्लेबाजों
ने
धीमी
गति
से
बैटिंग
की
लेकिन
विकेट
पर
टिके
रहे।
इस
दोनों
मिलकर
स्कोर
117
तक
लेकर
चले
गए।
इस
बीच
विंडीज
को
झटका
लगा
और
इस
समय
बारिश
भी
आ
गई।

मैकेंजी
को
मुकेश
कुमार
ने
आउट
कर
भारत
को
दूसरी
सफलता
दिलाई।
डेब्यू
मैच
में
मुकेश
कुमार
ने
विकेट
हासिल
कर
लिया।
मैकेंजी
ने
32
रनों
की
पारी
खेली
और
ईशान
किशन
का
हाथों
कैच
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
इसके
बाद
बारिश
से
खेल
रोकना
पड़ा।
आईपीएल
2022
में
धोनी
और
जडेजा
के
बीच
हुआ
झगड़ा!
अम्बाती
रायडू
ने
किया
बड़ा
खुलासा
खिलाड़ी
ड्रेसिंग
रूम
की
तरफ
लौट
गए
और
बारिश
के
रुकने
का
इंतजार
करने
लगे।
इसके
बाद
कुछ
समय
तेज
बारिश
देखने
को
मिली
लेकिन
बाद
में
बारिश
धीमी
पड़ने
पर
हर
किसी
के
चेहरे
पर
मुस्कान
दिखाई
दी।
बीच
में
बारिश
धीमी
हुई
लेकिन
फिर
से
तेज
होकर
खेल
शुरू
होने
का
इंतजार
बढ़ा
दिया।
बारिश
नहीं
रुकने
के
कारण
लंच
भी
जल्दी
ले
लिया
गया।
अम्पायरों
ने
बर्बाद
हो
रहे
समय
का
सदुपयोग
करने
के
लिए
लंच
की
घोषणा
कर
दी।
बारिश
थोड़ी
धीमी
हुई
थी
लेकिन
इसमें
खेल
शुरू
होना
संभव
नहीं
था।
वेस्टइंडीज
के
कप्तान
ब्रैथवेट
49
रन
बनाकर
क्रीज
पर
थे।
English summary
WI vs IND: Rain stops play of day three and early lunch has been taken
Source link