स्पोर्ट्स/फिल्मी

Gautam Gambhir ने यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की उठाई मांग | gautam gambhir says yashasvi jaiswal should be in indian squad for t20 world cup 2024

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Sports
News:

आईपीएल
2023
में
बेहतरीन
प्रदर्शन
करने
वाले
यशस्वी
जायसवाल
(Yashasvi
Jaiswal)
को
जब
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
डोमिनिका
में
टेस्ट
डेब्यू
करने
का
मौका
मिला
तो
उन्होंने
यहां
भी
कमाल
कर
दिया।
यशस्वी
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
डेब्यू
टेस्ट
में
शतक
और
दूसरे
टेस्ट
में
अर्धशतक
जड़कर
सभी
को
हैरान
कर
दिया।
इस
बीच
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
गौतम
गंभीर
(Gautam
Gambhir)
ने
युवा
खिलाड़ी
को
लेकर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।


जायसवाल
को
टी20
विश्व
कप
2024
के
लिए
टीम
में
शामिल
करने
की
मांग

गौतम
गंभीर
ने
कहा
है
कि
यशस्वी
जायसवाल
को
टी20
विश्व
कप
2024
के
लिए
भारत
की
टीम
में
होना
चाहिए।
न्यूज18
पर
बातचीत
के
दौरान
गंभीर
ने
कहा
कि
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
और
घरेलू
मैच
में
अपने
जबरदस्त
प्रदर्शन
के
बाद
जायसवाल
तुरंत
भारतीय
टी20ई
टीम
में
चयन
के
योग्य
हैं।

yashasvi jaiswal

उत्तर
प्रदेश
में
जन्मे
और
मुंबई
में
पले-बढ़े
जायसवाल
की
क्रिकेट
स्टारडम
तक
की
यात्रा
किसी
प्रेरणा
से
कम
नहीं
है।
उनकी
प्रतिभा
को
सबसे
पहले
स्थानीय
कोच
ज्वाला
सिंह
ने
पहचाना,
जिन्होंने
उन्हें
सफलता
का
पथ
दिखाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।


आईपीएल
में
जायसवाल
ने
अपने
प्रदर्शन
से
सभी
को
किया
प्रभावित

आईपीएल
2023
में
जायसवाल
का
प्रदर्शन
शानदार
रहा,
उन्होंने
14
मैचों
में
625
रन
बनाए,
जिसमें
एक
शतक
और
पांच
अर्धशतक
शामिल
थे।
यह
प्रदर्शन
उनके
प्रभावशाली
घरेलू
रिकॉर्ड
के
बाद
आया,
जहां
वह
विजय
हजारे
ट्रॉफी
खेल
में
दोहरा
शतक
बनाने
वाले
सबसे
कम
उम्र
के
क्रिकेटर
बन
गए।
जयसवाल
की
उम्र
17
साल
और
292
दिन
थी
जब
उन्होंने
टूर्नामेंट
में
दोहरा
शतक
लगाया।

ये भी पढ़ें- IND W vs BAN W: 'मैच हमारे नियंत्रण में था...,' तीसरे वनडे में खराब अंपायरिंग पर हरमनप्रीत कौर का फूटा गुस्साये
भी
पढ़ें-
IND
W
vs
BAN
W:
‘मैच
हमारे
नियंत्रण
में
था…,’
तीसरे
वनडे
में
खराब
अंपायरिंग
पर
हरमनप्रीत
कौर
का
फूटा
गुस्सा

गंभीर
ने
कहा
कि,
‘भारत
में
मुद्दा
यह
है
कि
हम
आईपीएल
के
2
महीनों
को
इतनी
गंभीरता
से
लेते
हैं
कि
जो
भी
अच्छा
करता
है
हम
उसे
भारतीय
टीम
में
शामिल
करते
हैं।
जयसवाल
ने
घरेलू
क्रिकेट
में
फर्स्ट
क्लास
और
वन-डे
दोनों
मैचों
में
दोहरा
शतक
बनाया
है।’
गंभीर
का
मानना
था
कि
घरेलू
क्रिकेट
में
दोहरे
शतक
के
बाद
आईपीएल
में
जयसवाल
की
सफलता
महज
‘सोने
पर
सुहागा’
है।

English summary

gautam gambhir says yashasvi jaiswal should be in indian squad for t20 world cup 2024


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!