IND W vs BAN W: ‘मैच हमारे नियंत्रण में था…,’ तीसरे वनडे में खराब अंपायरिंग पर हरमनप्रीत कौर का फूटा गुस्सा | harmanpreet Kaur slams pathetic umpiring after INDW vs BANW third ODI

Cricket
oi-Sohit Kumar
IND-W
vs
BAN-W
third
ODI:
भारत
और
बांग्लादेश
की
महिला
क्रिकेट
टीम
के
बीच
तीन
मैच
की
वनडे
सीरीज
का
आखिरी
मुकाबला
शनिवार
को
मीरपुर
के
शेरे
बांग्ला
नेशनल
स्टेडियम
में
टाई
के
साथ
समाप्त
हो
गया।
इसके
साथ
ही
तीन
मैच
की
सीरीज
1-1
से
बराबरी
पर
छूट
गई।
हालांकि,
मैच
के
दौरान
खराब
अंपायरिंग
को
लेकर
कप्तान
हरमनप्रीत
कौर
काफी
नाखुश
नजर
आईं।
हरमनप्रीत
कौर
ने
खराब
अंपायरिंग
को
लेकर
जताई
निराशा
टीम
इंडिया
की
कप्तान
हरमनप्रीत
कौर
ने
अंपायरिंग
के
मानकों
की
आलोचना
करते
हुए
कहा
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
इस
खेल
से
हमें
बहुत
कुछ
सीखने
को
मिला
है।
क्रिकेट
के
अलावा
भी
जिस
तरह
की
अंपायरिंग
हो
रही
थी,
हम
बहुत
हैरान
थे।
अगली
बार
जब
हम
बांग्लादेश
आएंगे
तो
सुनिश्चित
करेंगे
कि
हमें
इस
प्रकार
की
अंपायरिंग
से
निपटना
होगा
और
उसके
अनुसार
खुद
को
तैयार
करना
होगा।’

हरमनप्रीत
ने
कहा
कि,
बांग्लादेश
ने
वास्तव
में
अच्छी
और
स्थिति
के
अनुसार
बल्लेबाजी
की।
वे
वो
सिंगल
ले
रहे
थे
जो
बहुत
महत्वपूर्ण
थे।
बीच
में
हमने
कुछ
रन
लुटाए,
लेकिन
जब
हम
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे,
तो
हमने
खेल
पर
बहुत
अच्छी
तरह
से
नियंत्रण
किया,
लेकिन
जैसा
कि
मैंने
पहले
बताया
था
कि
कुछ
दयनीय
अंपायरिंग
की
गई
थी
और
हम
अंपायरों
द्वारा
दिए
गए
कुछ
फैसलों
से
वास्तव
में
निराश
हैं।’
दरअसल,
भारत
के
226
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
के
दौरान
तीन
विवादास्पद
फैसले
हुए।
भारत
की
निराशा
तब
चरम
पर
थी
जब
कप्तान
हरमनप्रीत
ने
कैच
आउट
समझे
जाने
के
बाद
अपने
बल्ले
से
स्टंप
पर
प्रहार
किया,
जबकि
ऐसा
लग
रहा
था
कि
गेंद
उनके
पैड
से
लगकर
गई
है।
भारत
के
पूरे
बांग्लादेश
दौरे
के
लिए
कोई
डीआरएस
(Decision
Review
System)
नहीं
थी,
जिसमें
तीन
ट्वेंटी-20
अंतर्राष्ट्रीय
और
इतने
ही
एकदिवसीय
मैच
शामिल
थे।
इसके
अलावा,
सीरीज
का
कोई
लाइव
प्रसारण
भी
नहीं
किया
था
और
प्रशंसकों
के
लिए
मैच
देखने
का
एकमात्र
तरीका
बांग्लादेश
क्रिकेट
यूट्यूब
चैनल
पर
लाइव
स्ट्रीम
था।
टीम
इंडिया
को
सीरीज
में
1-1
की
बराबरी
के
साथ
संतोष
करना
पड़ा।
English summary
harmanpreet Kaur slams pathetic umpiring after INDW vs BANW third ODI
Source link