Ashes 2023: मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बनी विलेन, जानें मैच ड्रॉ होने पर किस टीम को होगा फायदा | eng vs aus 4th test ashes 2023 manchester weather forcast england vs australia

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes
2023:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
एशेज
बराबर
करने
की
इंग्लैंड
की
उम्मीदें
मैनचेस्टर
के
मौसम
पर
टिकी
हैं।
फिलहाल,
मैनचेस्टर
के
ओल्ड
ट्रेफर्ड
स्टेडियम
में
जमकर
बारिश
हो
रही
है,
जिसके
कारण
आउटफील्ड
पूरी
तरह
से
गिली
है,
अगर
बारिश
का
सिलसिला
ऐसे
ही
जारी
रहा
तो
चौथे
दिन
का
मैच
ड्रॉ
कहलाएगा।
फिलहाल,
तीसरे
दिन
की
कार्रवाई
के
अंत
तक
ऑस्ट्रेलिया
(113-4)
162
रन
से
पीछे
है।
मेजबान
टीम
के
पास
खेल
में
बने
रहने
का
मौका
है,
लेकिन
चौथे
दिन
के
मौसम
के
पूर्वानुमान
ने
मैच
में
ट्विस्ट
ला
दिया
है।
एक्यूवेदर
(Accuweather)
के
अनुसार,
मैनचेस्टर
में
गरज
के
साथ
बारिश
होने
की
संभावना
है,
जोकि
सच
साबित
हो
रही
है।

यूके
मौसम
कार्यालय
ने
भी
बारिश
की
भविष्यवाणी
की
है,
जिसमें
कहा
गया
है
कि
हवा
के
साथ
भारी
बारिश
का
अनुमान
है।
अधिकतम
तापमान
18
डिग्री
सेल्सियस
रहने
की
उम्मीद
है,
और
वर्षा
की
संभावना
सुबह
11
बजे
तक
90
प्रतिशत,
दोपहर
3
बजे
तक
60
प्रतिशत
और
उसके
बाद
बढ़कर
80
प्रतिशत
हो
जाती
है,
जो
शाम
के
अधिकांश
समय
में
60
प्रतिशत
पर
बनी
रहती
है।
दूसरी
ओर,
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
को
आसान
जीत
नहीं
देने
के
लिए
प्रतिबद्ध
है,
सीरीज
में
2-1
की
बढ़त
और
इसके
बाद
एक
मैच
शेष
होने
के
कारण,
ऑस्ट्रेलिया
को
पता
है
कि
मैनचेस्टर
में
ड्रॉ
उनके
लिए
एशेज
बरकरार
रखने
के
लिए
पर्याप्त
होगा,
क्योंकि
सीरीज
ड्रा
होने
की
स्थिति
में
सीरीज
पर
कब्जा
करने
का
उन्हें
मौका
मिल
जाएगा।
मैच
ड्रॉ
होने
पर
किस
टीम
का
होगा
फायदा?
दरअसल,
मैनचेस्टर
में
हो
रही
बारिश
का
सीधा-सीधा
फायदा
ऑस्ट्रेलिया
को
होगा।
पैट
कमिंस
अगुवाई
वाली
टीम
सीरीज
में
पहले
से
ही
2-1
से
बढ़त
बनाए
हुए
हैं।
ऐसे
में
अगर
मैच
ड्रॉ
होता
है
तब
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
हार
से
बच
जाएगी,
और
इसका
नुकसान
इंग्लैंग
को
होगा।
इंग्लैंड
की
टीम
आखिरी
मैच
जीतने
के
बावजूद
सीरीज
पर
कब्जा
नहीं
कर
पाएगी।
English summary
eng vs aus 4th test ashes 2023 manchester weather forcast england vs australia
Source link