ऑलराउंडर जडेजा बैटिंग में धोनी, कपिल देव पर भी भारी, भारत के ‘बेस्ट’ बल्लेबाज बनने में सिर्फ लक्ष्मण से पीछे | IND vs WI: Ravindra Jadeja has second highest Test average for India on number 6 or below

Cricket
oi-Antriksh Singh
India’s
best
batter
at
number
6
in
Test
matches:
भारतीय
क्रिकेट
टीम
ने
अपने
महान
बल्लेबाज
और
स्पिनरों
के
लिए
पहचान
बनाई
है।
इन
कलात्मक
बल्लेबाजों
और
जादुई
फिरकी
गेंदबाजों
ने
क्रिकेट
की
दुनिया
में
अपने
कमाल
से
भारत
की
काबिलियत
का
लोहा
मनवाया
है।
इस
दौरान
कमी
रही
है
तो
महान
ऑलराउंडर
और
तेज
गेंदबाजों
की,
जो
अब
धीरे-धीरे
पूरी
हो
रही
है।
जडेजा
और
अश्विन
के
तौर
पर
भारत
को
दो
ऐसे
स्पिन
ऑलराउंडर
मिले
हैं
जो
सिर्फ
भारत
ही
नहीं,
बल्कि
क्रिकेट
इतिहास
के
सर्वकालिक
महान
टेस्ट
ऑलराउंडरों
में
अपना
नाम
दर्ज
करेंगे।

अश्विन
जहां
गेंदबाजी
में
अगले
ही
स्तर
पर
हैं,
तो
जडेजा
ने
पिछले
दो
साल
में
बैटिंग
में
जो
कुछ
किया
है,
वह
असाधारण
है।
दोनों
ही
खिलाड़ियों
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
जारी
सीरीज
में
जबरदस्त
प्रदर्शन
किया
है।
ताजा
पारी
के
दौरान
जडेजा
ने
61
और
अश्विन
ने
56
रन
बनाए।
जडेजा
उन
सब
भारतीय
खिलाड़ियों
में
बेस्ट
हैं,
जो
छठें
स्थान
पर
खेलते
हैं।
जडेजा
एक
रिकॉर्ड
में
सबको
पछाड़
रहे
हैं
और
वह
है-
भारतीय
टीम
के
लिए
छठे
स्थान
पर
खेलने
वाले
खिलाड़ियों
में
सर्वाधिक
औसत।
औसत
के
इस
रिकॉर्ड
के
जरिए
हम
जडेजा
के
बारे
में
कुछ
दिलचस्प
तथ्य
जानने
का
प्रयास
करेंगे।
‘सर
जडेजा’
टीम
के
छठे
स्थान
पर
खेलते
हैं
और
इस
नाजुक
पोजीशन
पर
उनके
बैटिंग
रिकॉर्ड
से
पता
चलता
है
कि
उनकी
बैटिंग
क्षमता
खास
है।
जडेजा
इस
नंबर
पर
बैटिंग
करने
वाले
सभी
भारतीय
खिलाड़ियों
में
बेस्ट
औसत
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
हैं।
उन्होंने
इस
क्रम
में
महेंद्र
सिंह
धोनी,
रवि
शास्त्री
और
कपिल
देव
जैसे
महान
खिलाड़ियों
को
पीछे
छोड़ा
है।
ये
भी
पढ़ें-
फॉर्म
वापसी
के
बाद
कोहली
के
सामने
ना
स्मिथ
टिके
ना
बाबर,
एशिया
कप
2022
से
अब
तक
सिर्फ
है
एक
‘किंग’
नंबर
6
पर
उनके
औसत
का
आंकड़ा
38.51
है,
तीसरा
नंबर
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
नाम
हैं,
जिन्होंने
अपनी
बैटिंग
क्षमता
के
लिए
दुनिया
में
पहचान
बनाई
है।
छठे
नंबर
पर
उनका
औसत
का
आंकड़ा
37.73
है।
रवि
शास्त्री
के
औसत
का
आंकड़ा
36.19
है।
पांचवे
स्थान
पर
‘हरियाणा
हरिकेन’
कपिल
देव
हैं,
जिनके
औसत
का
आंकड़ा
31.19
है।
कपिल
की
बैटिंग
अग्रेसिव
होती
थी
और
उन्होंने
अपने
समय
के
क्रिकेटरों
में
नए
मापदंड
स्थापित
किए
थे।
कलाई
की
कला
के
लिए
विख्यात
वीवीएस
लक्ष्मण
का
नाम
पहले
स्थान
पर
है,
जो
भारतीय
टीम
के
छठे
स्थान
पर
खेलने
वाले
खिलाड़ियों
में
सर्वाधिक
औसत
रखते
हैं।
लक्ष्मण
ने
51.80
के
औसत
से
बैटिंग
की
है।
इन
आंकड़ों
से
स्पष्ट
होता
है
कि
भारतीय
क्रिकेट
के
छठे
स्थान
पर
खेलने
वाले
खिलाड़ियों
में
रवींद्र
जडेजा
की
बैटिंग
क्षमता
का
खासा
महत्व
है।
English summary
Discover the exceptional batting abilities of Ravindra Jadeja, as he secures the second-highest test average for Indian cricketers batting at the 6th position or below.
Source link