भारतीय गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर झटके 5 विकेट, बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची | India beat Bangladesh and enters Emerging Asia Cup final

Cricket
oi-Naveen Sharma
Emerging
Asia
Cup,
Semi
Final:
इमर्जिंग
एशिया
को
में
भारतीय
टीम
ने
सेमीफाइनल
जीतकर
फाइनल
में
जगह
हासिल
कर
ली
है।
बांग्लादेश
के
खिलाफ
खेले
गे
मुकाबले
में
टीम
इंडिया
ने
बेहतरीन
खेल
का
प्रदर्शन
किया
और
51
रनों
के
बड़े
अंतर
से
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
फाइनल
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
होगा।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
भारत
ए
49.1
ओवर
में
211
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
बांग्लादेश
की
टीम
35वें
ओवर
में
160
के
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
इस
तरह
टीम
इंडिया
ने
फाइनल
तक
का
सफर
तय
कर
लिया।
भारत
के
लिए
टूर्नामेंट
बेहतरीन
रहा
है।

टीम
इंडिया
ने
बल्लेबाजी
करते
हुए
साई
सुदर्शन
का
विकेट
गंवा
दिया।
वह
21
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आए
निकिन
जोस
भी
17
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
अभिषेक
शर्मा
अच्छा
खेल
रहे
थे
लेकिन
उनको
34
के
निजी
स्कोर
पर
रकीबुल
ने
आउट
किया।
WI
vs
IND:
500वें
मैच
में
कोहली
का
वर्ल्ड
रिकॉर्ड,
सोशल
मीडिया
पर
आए
जबरदस्त
रिएक्शन
भारतीय
टीम
ने
लगातार
अन्तराल
पर
अपने
विकेट
गंवाए।
हालांकि
यश
धुल
ने
क्रीज
पर
टिककर
बल्लेबाजी
करते
हुए
फिफ्टी
जड़ी
और
66
रनों
की
अहम
पारी
खेली।
निचले
क्रम
से
मानव
सुथार
के
बल्ले
से
21
रन
आए
और
टीम
इंडिया
211
पर
आउट
हो
गई।
बांग्लादेश
के
लिए
मेहदी
हसन,
तंजिम
हसन
और
रकीबुल
ने
2-2
विकेट
झटके।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
बांग्लादेश
की
बेहतरीन
शुरुआत
रही।
पहले
विकेट
के
लिए
मोहम्मद
नईम
और
तंजीद
हसन
ने
70
रन
जोड़े।
नईम
38
रन
बनाकार
आउट
हो
गए
और
उनके
बाद
जाकिर
हसन
5
रन
बनाकर
चलते
बने।
तंजीद
ने
51
रनों
की
पारी
खेली
और
उनके
आउट
होते
ही
मैच
पलट
गया।
शुरुआती
विकेट
गिरने
के
बाद
बांग्लादेश
ने
नियमित
अन्तराल
पर
विकेट
गंवाए
और
बल्लेबाज
भारतीय
गेंदबाजों
का
सामना
नहीं
कर
पाए।
अंततः
बांग्लादेश
160
पर
आउट
हो
गई
तथा
मैच
हार
गई।
इसके
साथ
ही
टीम
इंडिया
फाइनल
में
पहुंच
गई।
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
23
जुलाई
को
फाइनल
होगा।
भारत
के
लिए
निशांत
सिन्धु
ने
5
विकेट
झटके।
मानव
सुथार
को
3
विकेट
मिले।
English summary
India beat Bangladesh and enters Emerging Asia Cup final
Source link