स्पोर्ट्स/फिल्मी

कुश्ती में बगैर ट्रायल दो पहलवानों का चयन पर योगेश्वर दत्त ने उठाए सावल, बोले- गलत घटनाएं आगे नहीं बढ़नी चाहिए | Yogeshwar Dutt against the exemption given to Bajrang Punia and Vinesh Phogat

More Sports

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

एशियन
गेम्स
में
ट्रायल
के
बिना
सीधे
ही
दो
पहलवानों
के
चयन
को
लेकर
शुरू
हुआ
विवाद
बढ़ता
ही
जा
रहा
है।
ऐसे
में
सोशल
मीडिया
पर
खास
खिलाड़ियों
के
चयन
को
लेकर
जारी
विरोध
के
बीच
अंतरराष्ट्रीय
पहलवान
योगेश्वर
दत्त
ने
भी
इस
पर
अपनी
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।

दरअसल,
भारतीय
पहलवान
योगेश्वर
दत्त
ने
दिल्ली
में
IOA
तदर्थ
पैनल
द्वारा
एशियाई
खेलों
2023
में
सीधे
प्रवेश
के
लिए
पहलवान
बजरंग
पुनिया
और
विनेश
फोगट
को
दी
गई
छूट
के
विरोध
में
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
कहा
कि,
‘पहली
बार
IOA
को
इतने
सारे
खिलाड़ी
मिले
हैं,
ये
खिलाड़ी
उम्मीदों
के
साथ
आए
हैं
और
गलत
घटनाएं
आगे
नहीं
बढ़नी
चाहिए,
IOA
चर्चा
करेगा
कि
ट्रायल
कैसे
आयोजित
किया
जाए।’

Yogeshwar dutt

प्रदर्शनकारी
ने
पहलवानों
को
सीधे
तौर
पर
दी
गई
छूट
पर
चिंता
व्यक्त
करते
हुए
कहा,
‘पत्र
में
उल्लेख
किया
गया
है
कि
दो
वजन
श्रेणियों
के
तहत
पहलवानों
को
सीधे
प्रवेश
मिलेगा।
यह
अनुचित
है,
यह
पहलवानों
की
आत्महत्या
है.
यह
पहलवानों
के
बीच
सरासर
भेदभाव
है।’

बजरंग
पुनिया
को
WFI
के
तदर्थ
पैनल
द्वारा
2023
एशियाई
खेलों
में
सीधे
प्रवेश
दिए
जाने
पर
एक
पहलवान
विशाल
कालीरमन
ने
एएनआई
से
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मैं
65
किग्रा
से
कम
वर्ग
में
खेलता
हूं
और
एशियाई
खेलों
के
लिए
बजरंग
पुनिया
को
बिना
किसी
ट्रायल
के
सीधे
प्रवेश
दिया
गया
है।
वे
एक
साल
से
धरना
दे
रहे
थे,
जबकि
हम
अभ्यास
कर
रहे
थे।’

उन्होंने
कहा
कि,
‘कम
से
कम
ट्रायल
तो
होना
ही
चाहिए
नहीं
तो
हम
कोर्ट
जाने
को
तैयार
हैं,
हम
कोर्ट
में
अपील
करेंगे।
हम
15
साल
से
अभ्यास
कर
रहे
हैं।
अगर
बजरंग
पुनिया
इनकार
करते
हैं
कि
वह
एशियाई
खेलों
में
नहीं
खेलेंगे
तभी
किसी
और
को
मौका
मिलेगा।’

English summary

Yogeshwar Dutt against the exemption given to Bajrang Punia and Vinesh Phogat




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!