कुश्ती में बगैर ट्रायल दो पहलवानों का चयन पर योगेश्वर दत्त ने उठाए सावल, बोले- गलत घटनाएं आगे नहीं बढ़नी चाहिए | Yogeshwar Dutt against the exemption given to Bajrang Punia and Vinesh Phogat

More Sports
oi-Sohit Kumar
एशियन
गेम्स
में
ट्रायल
के
बिना
सीधे
ही
दो
पहलवानों
के
चयन
को
लेकर
शुरू
हुआ
विवाद
बढ़ता
ही
जा
रहा
है।
ऐसे
में
सोशल
मीडिया
पर
खास
खिलाड़ियों
के
चयन
को
लेकर
जारी
विरोध
के
बीच
अंतरराष्ट्रीय
पहलवान
योगेश्वर
दत्त
ने
भी
इस
पर
अपनी
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।
दरअसल,
भारतीय
पहलवान
योगेश्वर
दत्त
ने
दिल्ली
में
IOA
तदर्थ
पैनल
द्वारा
एशियाई
खेलों
2023
में
सीधे
प्रवेश
के
लिए
पहलवान
बजरंग
पुनिया
और
विनेश
फोगट
को
दी
गई
छूट
के
विरोध
में
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
कहा
कि,
‘पहली
बार
IOA
को
इतने
सारे
खिलाड़ी
मिले
हैं,
ये
खिलाड़ी
उम्मीदों
के
साथ
आए
हैं
और
गलत
घटनाएं
आगे
नहीं
बढ़नी
चाहिए,
IOA
चर्चा
करेगा
कि
ट्रायल
कैसे
आयोजित
किया
जाए।’

प्रदर्शनकारी
ने
पहलवानों
को
सीधे
तौर
पर
दी
गई
छूट
पर
चिंता
व्यक्त
करते
हुए
कहा,
‘पत्र
में
उल्लेख
किया
गया
है
कि
दो
वजन
श्रेणियों
के
तहत
पहलवानों
को
सीधे
प्रवेश
मिलेगा।
यह
अनुचित
है,
यह
पहलवानों
की
आत्महत्या
है.
यह
पहलवानों
के
बीच
सरासर
भेदभाव
है।’
बजरंग
पुनिया
को
WFI
के
तदर्थ
पैनल
द्वारा
2023
एशियाई
खेलों
में
सीधे
प्रवेश
दिए
जाने
पर
एक
पहलवान
विशाल
कालीरमन
ने
एएनआई
से
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘मैं
65
किग्रा
से
कम
वर्ग
में
खेलता
हूं
और
एशियाई
खेलों
के
लिए
बजरंग
पुनिया
को
बिना
किसी
ट्रायल
के
सीधे
प्रवेश
दिया
गया
है।
वे
एक
साल
से
धरना
दे
रहे
थे,
जबकि
हम
अभ्यास
कर
रहे
थे।’
#WATCH
|
“For
the
first
time
ever
IOA
got
these
many
players…These
players
have
come
with
expectations
and
the
mishappenings
shouldn’t
continue
further…IOA
will
discuss
how
to
conduct
trials…,
”
Indian
Wrestler
Yogeshwar
Dutt
on
protest
against
the
exemption
given
to…
pic.twitter.com/8KXk4w0SAK—
ANI
(@ANI)
July
20,
2023
उन्होंने
कहा
कि,
‘कम
से
कम
ट्रायल
तो
होना
ही
चाहिए
नहीं
तो
हम
कोर्ट
जाने
को
तैयार
हैं,
हम
कोर्ट
में
अपील
करेंगे।
हम
15
साल
से
अभ्यास
कर
रहे
हैं।
अगर
बजरंग
पुनिया
इनकार
करते
हैं
कि
वह
एशियाई
खेलों
में
नहीं
खेलेंगे
तभी
किसी
और
को
मौका
मिलेगा।’
English summary
Yogeshwar Dutt against the exemption given to Bajrang Punia and Vinesh Phogat