स्पोर्ट्स/फिल्मी

PAK vs SL: नसीम शाह के खिलाफ आमिर सोहेल की टिप्पणी से नाराज हुए फैंस, जमकर लगाई क्लास | pakistan vs sri lanka aamir sohail remark about bowler naseem shah

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Pakistan
vs
Sri
Lanka:

पाकिस्तान
और
पाकिस्तान
के
बीच
गॉल
में
पहला
टेस्ट
मैच
खेला
जा
रहा
है।
पाकिस्तान
के
सऊद
शकील
के
दोहरे
शतक
की
बदौलत
टीम
ने
पहली
पारी
में
श्रीलंका
के
खिलाफ
461
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
हालांकि,
नसीम
शाह
ने
क्रीज
पर
टिके
नहीं
रहते
तो
शकील
इस
शानदार
उपलब्धि
तक
नहीं
पहुंच
पाते।

इस
बीच
पाकिस्‍तान
के
पूर्व
कप्‍तान
आमिर
सोहेल
(Aamir
Sohal)
ने
नसीम
शाह
(Naseem
Shah)
की
आलोचना
की।
आमिर
सोहेल
ने
कहा
कि
नसीम
के
पास
कम
दिमाग
है
और
उन्हें
अपना
दिमाग
तेज
करने
की
जरूरत
है।
सोहेल
ने
कहा
कि
नसीम
को
अपनी
बुद्धि
को
बढ़ाने
पर
फोकस
करना
चाहिए।

Naseem Shah

दरअसल,
मैच
के
तीसरे
दिन
कमेंट्री
बॉक्स
में
रमिज
राजा
ने
ऑन
एयर
कहा,
‘नसीम
को
बैटिंग
मसल्स
डेवलप
करने
में
कोई
समस्या
नहीं
है।’
इसके
जवाब
में
साथी
कमेंटेटर
सोहेल
ने
कहा
कि,
‘एक
और
मसल
है
जिसे
उसे
डेवलप
करने
की
जरूरत
है-ब्रेन
मसल
(दिमाग
की
मांसपेशी)।
उन्होंने
आगे
कहा,
‘वह
एक
बेहतर
क्रिकेटर
और
गेंदबाज
बनेंगे।’
सोहेल
की
टिप्पणियों
को
लेकर
सोशल
मीडिया
पर
प्रशंसकों
ने
उनकी
जमकर
आलोचना
की।

नसीम
शाह
की
78
गेंदों
में
6
रनों
की
पारी
पाकिस्तान
के
लिए
महत्वपूर्ण
साबित
हुई,
क्योंकि
मेजबान
टीम
ने
पहली
पारी
में
बोर्ड
पर
450
से
अधिक
का
कुल
स्कोर
खड़ा
किया
था।
यहां
तक
कि
शाह
के
कारण
ही
दोहरे
शतक
वाले
सऊद
शकील
अपने
नाम
एक
बड़ी
उपलब्धि
कर
सके,
क्योंकि
नसीम
ने
लंकाई
गेंदबाजों
के
खिलाफ
खड़े
होकर
9वें
विकेट
के
लिए
94
रनों
की
साझेदारी
की।


ये
भी
पढ़ें-
Asia
Cup
2023:
एशिया
कप
में
2
सितंबर
को
होगा
भारत
और
पाकिस्तान
का
मुकाबला,
इस
मैदान
पर
होगी
भिड़ंत

तीसरे
दिन
की
पारी
के
बाद
शकील
ने
मीडिया
से
बातचीत
के
दौरान
कहा
कि,
‘जब
नसीम
शाह
मेरे
साथ
आए,
तो
उन्होंने
कहा
कि
मेरे
पास
दोहरा
शतक
बनाने
का
मौका
है।’
उन्होंने
कहा,
‘मेरा
समर्थन
करने
और
मुझे
घबराने
नहीं
देने
के
लिए
उन्हें
बहुत
सारा
श्रेय
जाता
है।’

English summary

pakistan vs sri lanka aamir sohail remark about bowler naseem shah




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!