खनिज विभाग की कार्यवाही: अवैध मुरम से भरे डंपर को खनिज इंस्पेक्टर की टीम ने पकड़ा

अरविन्द जैन
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में खनिज विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध मुरम से भरे डंपर को जब्त कर डंपर को ओरछा रोड थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। विगत कई महीनों से टुरिया गांव के आस पास अवैध मुरम उत्खनन की जानकारी मिल रही थी इसके पहले भी कई बार दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई लेकिन खनन माफिया को पहले से ही जानकारी लगने के कारण पकड़ में नहीं आ पा रहे थे। गांव टुरिया के आसपास माफियाओ ने बड़े-बड़े गड्ढे भी खोद दिए हैं। विगत दिनों दो बच्चों की अवैध उत्खनन कर खोदे गए गढ्ढो में डूबने से मौत भी हो चुकी है।

गौरतलब हो कि खनिज विभाग के इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी और उनकी टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए मुरम से भरे डंफर टाटा 1212 को जब्त किया है। जब्त वाहन को ओरछा थाने के सुपुर्द कर खनिज विभाग के द्वारा प्रकरण दर्ज कर खनिज अवैध उत्खनन की कार्यवाही की गई है। हालांकि जब्त डंफर का मालिक अभी सामने नहीं आया है।