पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। मंगलवार को कांग्रेस के बेरोजगार प्रकोष्ठ ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाकर आरोप अभ्यार्थियो के पैसे वापिस दिये जाने, संपूर्ण प्रक्रिया की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्यावाही किए जाने की मांग की है। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी ने कहा कि विगत दिनों प्रदेश सरकार द्वारा व्यापमं के माध्यम से पटवारी भर्ती परीक्षा कराई गई थी, जिसके परिणामों से स्पष्ट हो रहा है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया है। परीक्षा में लाखों परीक्षार्थीयो ने हिस्सा लिया, पैसा खर्च करके परीक्षा दी लेकिन परीक्षा में घोटाला कर उनके सपनों को धराशायी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम के अनुसार प्रदेश के टॉप-10 में से 7 अभ्यर्थी एक ही कॉलेज के हैं जिससे स्पष्ट है कि परीक्षा में घोटाला किया गया है। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र शर्मा, आदर्श रावत प्रकोष्ठ के जिला महासचिव रमाकांत यादव, मनोज बंसल, लोकेंद्र चंदेल, सुनील चौधरी, भरत सिंह, दीपांशु अरजरिया (विक्की), विशाल रावत, सत्यम चतुर्वेदी, कुलदीप चतुर्वेदी, सोनू अहिरवार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।