पुत्र के जन्मदिन पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान : सामाजिक कार्यो से बच्चों को जोड़ने के लिए किया यह आयोजन: पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह

छतरपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन कोई न कोई करने वाले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अचर्ना सिंह के द्वारा अपने पुत्र जयदित्य प्रताप सिंह के जन्म दिवस पर मोटे महावीर स्थित अटल सभागार में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ ही नि:शुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ। इस मौके कक्षा 10वीं के उन छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिन्होंने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ान और उन्हें सामाजिक कार्यों से जोड़ने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी 10वीं तक के शहरी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। उसमें नम्बर 01 एवं नम्बर 02, मॉडल स्कूल सहित गर्ल्स स्कूल शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके बाद यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। स्कूलों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही गई।
टॉपर को लगेगी आधी फीस
ंभाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिभावान बच्चाों को निखारने के लिए अपने जो यह प्रयास शुरू किया है उससे बच्चें काफी लाभांवित होंगे और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौक ा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 10वीं परीक्षा में टॉप आने वाले विद्यार्थियों की आधी फीस बालाजी फामेर्सी कॉलेज द्वारा वहन की जाएगी।
मेधावी विद्यार्थी योजना का उद्देश्य
प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं है जो उच्च शिक्षा प्राप्त तो करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण नहीं कर पाते है। इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस मेधावी विद्यार्थी योजना को आरम्भ किया है इस योजना के ज़रिये राज्य के मेधावी विधार्थी को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना। उन्हें उन्नति की ओर ले जाना तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है।