Kshitij-24 fair organized in Indore | इंदौर में हुआ क्षितिज-24 मेले का आयोजन: माहेश्वरी डीडवाना महिला मंडल ने किया प्रोग्राम, जरुरतमंद स्टूडेंट्स की आर्थिक सहायता की – Indore News

माहेश्वरी डीडवाना महिला मंडल द्वारा क्षितिज-24 मेले का आयोजन दस्तूर गार्डन में किया। अध्यक्ष सुषमा मालू ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित इस मेले में करीब 125 महिला उद्यमियों द्वारा अपने उत्पाद एवं कलाकृति के लिए स्टाल लगाए, जिन्हें बेहतर प्रतिसाद मिल
.
मेला प्रभारी डॉ.वीणा सोनी, आशा सिंगी ने संस्था के 25 साल पूरे होने पर भव्य रजत जयंती समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। संयोजक पूनम मालपानी व प्रियंका भलिका ने ग्रीन क्वीन, हम है माहेश्वरी प्रतियोगिता संपन्न करवाई।

संयोजक अन्नपूर्णा मूंदडा, नेहा भलिका ने मनोरंजक अंताक्षरी, तंबोला खिलाया। प्रोग्राम में ओमप्रकाश शोभा पसारी, राजेश स्मिता मुंगड, रमेश शकुंतला चितलांग्या, प्रकाश शारदा अजमेरा, खुशबू सचदेव, तारा मंडोवरा, राजकुमार साबु, जयंत गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। आभार संस्थापक अध्यक्ष मंजू भलिका ने माना।
Source link