अस्पताल की लिफ्ट फंसने से मचा हडक़ंप: 15 मिनिट तक फंसे रहे लोग

छतरपुर। जिला अस्पताल छतरपुर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी डॉक्टर्स की अनुपस्थिति तो कभी इलाज न मिलने की शिकायतों के बाद अब लिफ्ट फंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिला अस्पताल में दोपहर दो बजे के लगभग लिफ्ट के फंस जाने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों के शोर को सुनकर बाहर मौजूद लोगों ने लिफ्ट के दरवाजे अपने हाथों से खींचकर खोलने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि लिफ्टमेन लिफ्ट में ही मौजूद था लेकिन वह भी अचानक बनी इस स्थिति में कुछ नहीं कर पाया। 15 मिनिट तक फंसे रहने की वजह से लिफ्ट के अंदर मौजूद लगभग एक दर्जन लोगों की सांसें फूलने लगीं। हालांकि कुछ देर बाद लोगों के प्रयास से लिफ्ट खुली और लोग बाहर निकल सके। जिला अस्पताल की लिफ्ट का समय पर रखरखाव न होने की वजह से ऐसी समस्या अक्सर देखने को मिलती है। कई बार लिफ्ट खराब होने की वजह से मरीजों को सीढिय़ों से ले जाना पड़ता है तो कई बार ओवरलोड होने की वजह से भी लिफ्ट काम करना बंद कर चुकी है लेकिन इस मामले में सख्ती न बरते जाने पर आए दिन इस तरह की समस्या मरीजों और उनके परिजनों को झेलनी पड़ती है।