Chhatarpur News:ठेले पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, मौत के बाद भी नहीं मिला शव वाहन – Chhatarpur News Relatives Reached Hospital With Patient On Handcart Dead Body Was Not Found Even After Death

मरीज को ठेले पर ले जाते हुए परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर के बकस्वाहा में हाथ ठेले पर मरीज के अस्पताल पहुंचने का मामला सामने आया है। जहां गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज को एंबुलेंस न मिलने से परिजन उसे हाथ ठेले पर ले गए।
बता दें कि मामला बकस्वाहा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा का है। जहां मरीज महेंद्र बंसल को उसके परिजन हाथ ठेले पर इलाज कराने ले गए। इतना ही नहीं हाथ ठेले पर पहुंचे मरीज का ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका हाथ ठेले पर ही इलाज शुरू कर दिया। वहीं, अब इलाज में देरी होने से मरीज महेंद्र बंसल की जान चली गई है, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, अब मानवता शर्मशार होने के बाद मरीज की मौत के बाद उन्हें शव घर ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं हो सका है, जिसके चलते परिजनों का हाल-बेहाल है और परेशान परिजन रो-बिलख रहे हैं।
Source link