‘विकेटों की झड़ी और रनों का अंबार’, दोनों लगाने में माहिर, दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल की होगी एंट्री! | India must play Axar Patel in 2nd Test vs West Indies know here reasons

Cricket
oi-Amit Kumar
West
Indies
vs
India,
2nd
Test,
Preview:
पहला
टेस्ट
मैच
में
महज
तीन
दिन
में
जीतने
के
बाद
भारतीय
टीम
के
हौसले
बुलंद
होंगे।
भारतीय
टीम
दूसरे
टेस्ट
को
भी
अपने
नाम
कर
सीरीज
पर
कब्जा
जमाना
चाहेगी।
पहले
टेस्ट
में
भारतीय
बल्लेबाज
और
गेंदबाजों
दोनों
ने
ही
शानदार
प्रदर्शन
कर
टीम
की
जीत
में
अहम
योगदान
देने
का
काम
किया
था।
ऐसे
में
दूसरे
टेस्ट
में
टीम
में
एक
बदलाव
किया
जा
सकता
है।
अक्षर
पटेल
को
मिल
सकता
है
मौका:
वेस्टइंडीज
में
भारत
के
लिए
सबसे
अधिक
विकेट
लेने
वाले
बाएं
हाथ
के
स्पिनर
बिशन
सिंह
बेदी
ने
ज्यादातर
विकेट
पोर्ट
ऑफ
स्पेन
के
क्वींस
पार्क
ओवल
में
लिए।
भारतीय
स्पिनरों
का
इस
मैदान
पर
कमाल
का
प्रदर्शन
रहा
है।
ऐसे
में
भारतीय
टीम
टेस्ट
सीरीज
के
दूसरे
मुकाबले
में
अक्षर
पटेल
को
टीम
में
शामिल
कर
सकती
है।

शार्दुल
ठाकुर
हो
सकते
हैं
बाहर:
शार्दुल
ठाकुर
को
दूसरे
मैच
की
प्लेइंग
इलेवन
से
बाहर
किया
जा
सकता
है।
पहले
टेस्ट
में
गेंद
और
बल्ले
दोनों
के
साथ
ही
शार्दुल
ठाकुर
का
उपयोग
बेहद
कम
हुआ
था।
शार्दुल
ठाकुर
ने
पहली
पारी
में
सिर्फ
सात
ओवर
फेंके,
बल्लेबाजी
करने
का
मौका
नहीं
मिला
और
फिर
दूसरी
पारी
में
बिल्कुल
भी
गेंदबाजी
नहीं
की।
ऐसे
में
उनकी
जगह
पटेल
को
मौका
दिया
जा
सकता
है।
शानदार
फॉर्म
में
अक्षर:
टेस्ट
क्रिकेट
में
पिछले
कुछ
समय
से
अक्षर
पटेल
गेंद
और
बल्ले
दोनों
से
ही
कमाल
का
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
में
अक्षर
88.00
की
औसत
से
264
रन
बनाए
थे।
इसके
साथ
ही
वह
भारत
के
लिए
तीसरे
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ी
थे।
वह
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
भी
बल्ले
से
टीम
के
लिए
बड़ी
पारी
खेल
सकते
हैं।
SL
vs
PAK:
बड़े
नाम
हुए
फ्लॉप,
कप्तान
बाबर
आजम
का
भी
नहीं
चला
बल्ला,
श्रीलंका
ने
गेंद
से
बरपाया
कहर
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
लिए
भारत
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन:
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
यशस्वी
जयसवाल,
शुभमन
गिल,
विराट
कोहली,
अजिंक्य
रहाणे,
रवींद्र
जड़ेजा,
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
अक्षर
पटेल,
जयदेव
उनादकट,
मोहम्मद
सिराज।
English summary
India must play Axar Patel in 2nd Test vs West Indies know here reasons
Source link