Asia Cup 2023 के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब-कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत | asia cup 2023 schedule may be announced on july 19 india vs pakistan match

Cricket
oi-Sohit Kumar
Asia
Cup
2023
Schedule:
एशिया
कप
2023
के
शेड्यूल
को
लेकर
एक
बड़ी
अपडेट
सामने
आई
है।
उम्मीद
जताई
जा
रही
है
कि
19
जुलाई
को
इसके
कार्यक्रम
का
ऐलान
कर
दिया
जाएगा।
हालांकि
अभी
तक
इसकी
आधिकारिक
घोषणा
नहीं
की
गई
है।
पीसीबी
के
हाईब्रिड
मॉडल
(Hybrid
model)
के
तहत
खेले
जाने
वाले
इस
टूर्नामेंट
के
चार
मैच
पाकिस्तान
(Pakistan)
में
खेले
जाएंगे,
जबकि
अन्य
9
मुकाबले
श्रीलंका
(Sri
Lanka)
में
आयोजित
होने
हैं।

19
जुलाई
को
जारी
हो
सकता
है
एशिया
कप
का
शेड्यूल
दरअसल,
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
एशिया
कप
2023
का
शेड्यूल
19
या
21
जुलाई
को
जारी
किया
जा
सकता
है।
टूर्नामेंट
के
शुरुआती
चार
मैच
पाकिस्तान
में
खेले
जाएंगे,
जबकि
अन्य
मैच
श्रीलंका
में
होंगे।
हालांकि,
भारत
के
सभी
मुकाबले
श्रीलंका
में
ही
खेले
जाएंगे।
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
हो
सकते
हैं
तीन
मुकाबले
एशिया
कप
(Asia
Cup
2023)
31
अगस्त
से
17
सितंबर
तक
खेला
जाएगा।
भारत-पाकिस्तान
(india
vs
pakistan
match)
की
टीमें
इस
टूर्नामेंट
में
आमने-सामने
होंगी।
इस
दौरान
दोनों
दोनों
टीमों
के
बीच
फैंस
को
जोरदार
टक्कर
देखने
को
मिलेगी।
फाइनल
में
तीसरी
बार
हो
सकती
है
भिड़ंत
इस
टूर्नामेंट
में
इंडिया
और
पाकिस्तान
के
बीच
कम
से
कम
दो
बार
मुकाबला
होना
है,
और
अगर
दोनों
टीमें
फाइनल
में
पहुंचती
हैं
तो
17
सितंबर
को
दोनों
के
बीच
तीसरी
बार
हाई-वोल्टेज
मुकाबला
देखने
को
मिल
सकता
है।
दांबुला
में
होगा
भारत
और
पाकिस्तान
का
आमना-सामना
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
टूर्नामेंट
में
भारत
और
पाकिस्तान
(india
vs
pakistan
match)
के
दो
मैच
दांबुला
(Dambulla)
में
खेले
जा
सकते
हैं।टूर्नामेंट
में
भारत,
पाकिस्तान,
श्रीलंका,
बांग्लादेश,
अफगानिस्तान
और
नेपाल
भाग
लेंगे।
2023
संस्करण
में
दो
समूह
होंगे,
प्रत्येक
समूह
से
दो
टीमें
सुपर
फोर
चरण
के
लिए
क्वालीफाई
करेंगी।
सुपर
फ़ोर
चरण
की
टॉप
दो
टीमें
फ़ाइनल
में
आमने-सामने
होंगी।
English summary
asia cup 2023 schedule may be announced on july 19 india vs pakistan match
Source link